भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और सुप्रीम कोर्ट के अन्य दूसरे न्यायाधीशों ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर में 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा देश के विभिन्न नेताओं ने भी महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब आंबेडकर को याद और नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
Read Also: युवा कलाकार संदीप शर्मा अब जी टीवी के ‘बस इतना सा ख्वाब’ धारावाहिक पर आएंगे नजर
आपको बता दें, 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर CJI संजीव खन्ना ने भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर को सुप्रीम कोर्ट परिसर स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि दी है। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर न्यायविद, विचारक, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे। उन्होंने अपना जीवन समानता की वकालत करने और जाति आधारित भेदभाव को मिटाने के लिए समर्पित कर दिया। बाबा साहेब को 1990 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
Read Also: RBI ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाया
गौरतलब है, सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि हर साल छह दिसंबर को मनाई जाती है। इसे ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। बाबासाहेब आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर, 1956 को नई दिल्ली में हुआ था। इस अवसर पर देश की संसद, सुप्रीम कोर्ट और अन्य विभिन्न सरकारी संस्थानों में बाबा साहेब को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
