Delhi Police:दिल्ली पुलिस की शहादरा जिले की थाना आनंद विहार की टीम ने फरार चल रहे घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधी को पकड़ने के लिए शाहदरा जिले के सभी पुलिस स्टेशनों में समर्पित टीमों का गठन किया गया था। स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) आनंद विहार के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकार के भीतर घोषित अपराधियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ASI रितुल कुमार और एचसी अनिल कुमार की एक समर्पित टीम का गठन किया गया था।
Read also-केजरीवाल को तिहाड़ जेल में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं, जानें कैसे मिलेगा..नाश्ता और खाना?
गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने छापेमारी की जिसके परिणामस्वरूप एक घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है, वेद होम्स सेक्टर-4 राजेंद्र नगर साहिबाबाद यूपी का निवासी है। जिसे न्यायालय द्वारा घोषित अपराधी घोषित किया गया था। पुलिस गिरफ्तार कर मामले की आगे जांच में जुट गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
