दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों के बीच बीते 7 जनवरी को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की भी घोषणा कर दी है। वहीं देश की राजधानी में दो बड़े आयोजनों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। आगामी आयोजनों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है।
Read Also: महान पुरुष धावक मो फराह को मुंबई मैराथन का अंतरराष्ट्रीय दूत घोषित किया गया
आपको बता दें, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर रविंद्र यादव ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव और 76वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर कहा है कि “दिल्ली पुलिस ने पिछले वर्ष भी लोकसभा चुनाव सफलता पूर्वक कराए थे और अब दिल्ली में होने जा रहे गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनाव को भी सफलतापूर्वक कराएंगे। दोनों ही कार्यक्रमों में मैनपावर की आवश्यकता होती है और इसके लिए अब पूरे एक महीने तक सभी पुलिस अफसरों को अपना पूरा सहयोग देना होगा। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस का हर जवान प्रतिबद्ध है। इसके मद्देनजर हमने अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की है और हम दोनों आयोजनों को सफलापूर्वक कराने का पूरा प्रयास करेंगे।”
Read Also: केंद्र ने राज्यों को जारी की कर हस्तांतरण राशि, हरियाणा को 1,891.22 करोड़ रुपये की किस्त हुई जारी
इसके दूसरी तरफ सियासी दल भी अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। जीत के दावे और जनता से वादे करते हुए सियासी दल एक-दूसरे पर विभिन्न मुद्दों को लेकर हमलावर हैं। सबका प्रयास एक ही है कि जनता का दिल जीत सकें ताकि इस चुनावी जंग में फतेह हासिल कर सकें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
