Mumbai Marathon: कई बार के ओलंपिक और विश्व चैंपियन मो फराह को बृहस्पतिवार को टाटा मुंबई मैराथन के लिए अंतरराष्ट्रीय दूत घोषित किया गया, जिसमें 19 जनवरी को लगभग 60,000 धावक भाग लेंगे। विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रेस की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से होगी और महान पुरुष धावक मो फराह की मौजूदगी इस रेस की शोभा बढ़ाएगी।
Read Also: भारत के लिए अपमानजनक बात यह है कि नेताजी के अवशेष अभी भी विदेश में हैं: सुभाष चंद्र बोस के पोते सुगाता बोस
दुनिया की शीर्ष 10 मैराथन में शुमार इस (Mumbai Marathon) प्रतियोगिता में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धावक शामिल होंगे जिसमें पुरुष वर्ग में गत चैंपियन हेले लेमी बरहानू और श्रीनू बुगाथा शामिल हैं जबकि महिला वर्ग में अबेराश मिंसेवो और ठाकोर निरमाबेन अगुआई करेंगी। सोमालिया में जन्मे ब्रिटिश धावक मो ने चार ओलंपिक और छह विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीते हैं। वह ओलंपिक (2012 और 2016) और विश्व चैंपियनशिप (2013 और 2015) दोनों में 5,000 मीटर और 10,000 मीटर दोनों खिताब बरकरार रखने वाले पहले धावक हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter