Monsoon Snacks: इन टेस्टी स्नैक्स के बिना अधूरा है मानसून का मजा, जरूर करें ट्राई

(अजय पाल) – देश भर में मानसून ने दस्तक दे दी है। तेज धूप, व उमश भरी गर्मी के बाद  बारिश की फुहारें राहत लेकर आयी। मानसून का आनन्द लेने के लिए कई लोग बारिश में नहाते भी है। बरसात के मौसम में कई लोग गर्मा गरम पकौड़े के स्वाद का जायका लेते है। अगर आप खाने के शौकीन है तब पकौड़े के अलावा और भी कुछ टेस्टी स्नैक्स बना सकते है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मानसून में खाए जाने वाले स्वादिष्ट व मशहूर स्नैक्स के बारे में बताने जा रहे है। बरसात के मौसम में आप इन स्नैक्स को  घर पर आसानी से तैयार किए जा सकते है।

आलू टिक्की – बरसात के मौसम में आप स्नैक्स का आनंद लेना चाहते है तब आप आलू टिक्की को बनाकर स्वाद को दोगुना कर सकते है। गर्मा गर्म उबले आलू के साथ प्याज चटनी दही का कांबिनेशन यह बरसात के मौसम के लिए परफेक्ट स्नैक्स है।

Read also-World Population Day 2023- आबादी का बढ़ना, पूरे विश्व के लिए है चुनौती?

पकोड़े – मानसून के मौसम में पकोड़े के बिना बारिश के मौसम का मजा अधूरा है।आप इस मौसम में प्याज,आलू ,मिर्च, पनीर और प्याज के पकोड़े खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. घर पर इन्हें आप बहुत आसानी से भी तैयार कर सकते है।प्याज रिंग्‍स – मानसून में अगर आप झटपट स्नैक्स को बनाना चाहते है तब आप तब आप प्याज से बने स्नैक्स को ट्राई कर सकते है ये खाने में बहुत लजीज होते है इसे बनाना बहुत ही आसान है।

स्‍वीट कॉर्न मसाला –बरसात के मौसम में अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते है तब  आप स्वीट कॉर्न मसाला ट्राई करे सकते है यह स्वाद के साथ साथ आपके सेहत के लिए अच्छा होगा और आप मौसम को एंजॉय भी कर पाएंगे।पोटैटो फ्राई – फ्राई किया हुआ आलू का स्नैक्स  दरअसल खान में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही हेल्थ के लिए अच्छा माना गया है आप बड़ी आसानी से घर पर इसे तैर कर सकते है व झटपट सर्व कर सकते है।मोमोज  – बरसात के मौसम में कुछ लोगो को खाने में मोमोज बहुत स्वादिष्ट लगता है। रेड स्पाइसी चटनी के साथ स्टीम, फ्राइड या तंदूरी मोमोज मौसम के मजा को दोगुना कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *