दिल्ली NCR में प्रदूषण पर दिल्ली, पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा किया दाखिल

(अवैस उस्मानी)-Delhi NCR Pollution Update– पंजाब सरकार ने हलफनामा में कहा कि पंजाब में पराली जलाने को रोकने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है पंजाब सरकार ने हलफनामा में कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल पराली जलाने की घटना में कमी आई है। पंजाब सरकार ने इसरो प्रोटोकॉल के तहत अपने हफलनामा में कहा कि 2022 में पराली जलाने की कुल 29400 घटना हुई थी जो 2023 में घट कर 17403 पर पहुँच गई यानी कि पिछले साल की तुलना में इस साल पराली जलाने में 40.8% की कमी आई है।

पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया

पंजाब सरकार ने कहा एग्रीकल्चर विभाग किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए 50% की सब्ज़िडी के धार पर मशीनें उपलब्ध कराता है पंजाब सरकार ने कहा कि पराली जलाने से रोकने के लिए पंजाब सरकार के द्वारा 2022-23 में 7.15 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया पंजाब सरकार ने कहा कि 273 मशीनें खरीदी गई हैं जो गरीब किसानों को पराली जलाने से रोकने में मदद करेगी

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया

दिल्ली सरकार ने कहा 3200 गाड़ियों की रोज़ प्रदूषण के स्तर पर चेकिंग की जाती है, प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार 385 इंफोर्समेंट टीम तैनात किया है जो गाड़ियों के प्रदूषण को चेक करती है। दिल्ली सरकार ने हलफनामा में कहा प्रदूषण का उल्लंघन करने पर 27,743 चालान काटा गया है। दिल्ली सरकार ने कहा कि प्रदूषण का उल्लंघन करने पर इस साल 1लाख 93 हज़ार 585 चलान 31 अक्टूबर तक काटा गया है। इस साल अक्टूबर में 10 से 15 साल पुरानी डीज़ल और पेट्रोल की 32 गाड़ियों को जब्त किया गया है। दिल्ली सरकार ने कहा कि अक्टूबर 2023 तक 14,885 गाड़ियां जो 15 साल से पुरानी है उन्हें जब्त किया गया है।

दिल्ली में रोड डस्ट पॉल्युशन रोकने के लिए MCD, PWD, DDA, NHAI के विभिन्न अधिकरियों के साथ 12 टीमें बनाई गई हैं दिल्ली सरकार ने कहा कि सड़कों पर धूल को साफ करने के लिए 86 वैक्यूम मशीन को सड़कों पर उतारा गया है जिसमें से 83 मशीनें दो शिफ्ट सुबह और शाम लगातार सड़कों पर काम कर रही हैं।

Read Also-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: मतदान के दौरान एंटी नक्सल टीमों को किया तैनात

दिल्ली सरकार ने कहा सितम्बर 2023 तक 2861 किलो मीटर सड़कें मशीनों के द्वारा साफ की गई, सभी मशीनों पर 24 घंटे GPS द्वारा नज़र रखी जा रही है, सड़कों पर धूल साफ करने के लिए नियमित रूप से कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है, दिल्ली सरकार के बड़े इंजीनियर और बड़े अधिकरियों के द्वारा सड़कों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने कहा 345 पानी का छिड़काव करने वाली गाड़ियां में सड़कों पर धूल को दबाने के लिए सड़कों पर चलाई जा रही है। सितंबर 2023 तक कुल 2800 किलोमीटर सड़कों पर पानी का छिड़काव करने धूल को कम करने का काम किया गया है।

दिल्ली सरकार ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट कुल 311 ऐंटी स्मॉग गन दिल्ली की सड़कों पर चलाई जा रही है, दिल्ली में कई स्थानों पर ऐंटी स्मॉग गन 100 मीटर तक ऊंची इमारतों पर लगाई गई हैं। जनवरी 2023 से लेकर सितंबर 2023 तक दिल्ली में 27 हज़ार 570 सड़को के गड्ढों को ठीक किया गया है जिससे सड़को से उठने वाले धूल की समस्या को दूर किया गया है। दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए अक्टूबर महीने में 140 मोबाईल ऐंटी स्मॉग गन सड़को पर उतरे गए हैं जिसमें से 60 मोबाईल ऐंटी स्मॉग गन को दिल्ली में 13 हॉट स्पॉट इलाकों में तैनात किया गया हैं।

दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 591 टीमें बनाई हैं जो डंपिंग वेस्ट के प्रदूषण को रोकने के लिए दिन रात पेट्रोलिंग कर रही हैं। दिल्ली में कंस्ट्रक्शन की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए 7813 साइट का दौरा किया गया हैं जिसमें नियमों का उल्लंघन करने के मद्देनजर 1657 कंस्ट्रक्शन साइट को तुरंत बंद किया गया और नियमों का उल्लंघन करने के लिए 435.35 लाख जुमार्ना गया है ।दिल्ली सरकार ने कहा बड़े कंस्ट्रक्शन की साइट पर प्रदूषण के नियंत्रण के लिए कुल 233 ऐंटी स्मॉग गन लगाई गई है। दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में खुले में कूड़ा जलाने पर रोक लगाने के लिए कुल 611 टीमों को लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *