Delhi: कांग्रेस पार्टी के लोकतंत्र को खतरे में कहना ‘शैतान के धर्मग्रंथ का उपदेश’ देने जैसा है-शहजाद पूनावाला

Delhi: Shehzad Poonawala reacted to the allegations made by Congress, Delhi: Shehzad Poonawala said that Congress Party saying democracy is in danger is like 'preaching the scriptures of Satan, Shehzad Poonawala, bjp, congress, rahul gandhi, pm modi, politics news in hindi, delhi news in hindi

Delhi: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अपनी ‘मां के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल नहीं मिलने के खुलासे पर कहा कि जब कांग्रेस कहती है कि लोकतंत्र खतरे में है तो ये ‘शैतान के धर्मग्रंथ का उपदेश’ देने जैसा लगता है। उन्होंने कहा, आज राजनाथ ने खुलासा किया कि जब वो आपातकाल के दौरान जेल में थे, तो ‘तानाशाही मानसिकता’ वाली कांग्रेस ने उन्हें पैरोल पर भी बाहर नहीं आने दिया ताकि वो अपनी मां के अंतिम संस्कार में न शामिल हो सकें। ये कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा है और आज वो लोकतंत्र और संविधान के बारे में प्रवचन दे रहे हैं।

Read Also: Heat Wave: कौन सह सकता भीषण गर्मी किसकी हो सकती है मौत ?

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना था कि आज राजनाथ ने खुलासा किया कि जब वो आपातकाल के दौरान जेल में थे, तो ‘तानाशाही मानसिकता’ वाली कांग्रेस ने उन्हें पैरोल पर भी बाहर नहीं आने दिया ताकि वो अपनी मां के अंतिम संस्कार में न शामिल हो सकें। ये कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा है और आज वो लोकतंत्र और संविधान के बारे में प्रवचन दे रहे हैं, ये लोग जब व्याख्यान देते हैं, तो ऐसा लगता है कि जैसे शैतान धर्मग्रंथ का उपदेश दे रहा है, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने आपातकाल लगाया, जिस तरह से विपक्षी नेताओं को जेल में डाला, जिस तरह से कांग्रेस ने मीडिया और न्यायपालिका और हर संस्था को कुचला, उन्होंने इस तरह का बहाना इस्तेमाल करने का कोई अधिकार नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *