धार्मिक जुलूस और शोभा यात्रा को लेकर भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory, धार्मिक जुलूस और शोभा यात्रा को लेकर भी दिल्ली ट्रैफिक.....

(अनमोल कुमार की रिपोर्ट): देशभर में आज महर्षि बाल्मीकि जयंती और ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है वही महर्षि वाल्मीकि जयंती मौके पर जगह जगह शोभा यात्रा निकाली जाएगी,तो वही ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर धार्मिक जुलूस निकाले जा रहे हैं,जिसके मद्देनजर ट्रैफिक जाम लगने की भी आशंका है,जिसको देखते हुए ट्रैफिक जाम से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमे लोगों को कुछ रूट्स से बचने की सलाह दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल ट्रैफिक अरेंजमेंट की वजह से दोपहर 1 से 2 बजे तक अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग, आर/ए तीन मूर्ति, आर/ए कौटिल्य, मदर टेरेसा क्रिसेंट, एसपी मार्ग, धौला कुआं फ्लाई ओवर और गुड़गांव रोड पर जाने से बचने की सलाह दी।

वहीं ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस को देखते हुए दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक बाड़ा हिंदू राव मार्ग, पहाड़ी धीरज रोड, महाराज अग्रसेन मार्ग, कुतुब रोड, हरे राम मार्ग, स्वामी विवेकानंद मार्ग, कटरा बरयान रोड, लाल कुआं बाजार रोड, हमदर्द रोड, चावारी बाजार रोड से बचने की एडवाइजरी जारी की गई है.साथ ही महर्षि वाल्मीकि जयंती पर निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक नेताजी सुभाष मार्ग, नई सड़क रोड, चावड़ी बाजार रोड, अजमेरी गेट रोड, देश बंधु गुप्ता रोड, चित्रा गुप्त रोड, पंचकुइया मार्ग, मंदिर मार्ग से नहीं आने-जानें की सलाह दी गई है।

Read also: Weather Update: दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहाना, तापमान में हुई गिरावट

दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने एडवायजरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आइएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाले यात्रियों समय से पहले घर से निकलने को कहा गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जानकारी दी कि एडवाइजरी फाॅलो कर लोग जाम और अन्य परेशानी से बच सकते हैं। हालांकि आज रविवार का दिन होने की वजह से अधिकतर लोगों की दफ्तर की छुट्टी है लेकिन जो लोग जरूरी कामों से बाहर निकल रहे हैं वह इन रूटों का अवश्य ध्यान रखें ताकि ट्रैफिक जाम का सामना ना करना पड़े, इस दौरान कोई भी शरारती तत्व किसी वारदात को अंजाम ना दे सके उसको लेकर भी दिल्ली पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात रहेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *