बिहार के NDA सांसदों को पीएम का जीत मंत्र, विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ पर क्या बोलें

(आकाश शर्मा)- Narendra modi NDA bihar update- लोकसभा चुनाव की तैयारियां होने लगी है। चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्षी दल सभी ने 2024 के चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है। लगातार सभी दलों अपने हिसाब से रणनीति बना रहे है। इसी सिलसिले में पीएम मोदी भी लगातार बैठकों के दौर कर रहें है।

लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों के साथ बैठक की।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के 48 सांसदों के साथ बैठक की। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नित्यानंद राय भी शामिल हुए।

BJP सांसदों से बोले PM मोदी- चिराग पासवान से सीखें, संसद में कैसे आते हैं - pm  modi lauds chirag paswan during the bjp parliamentary party meeting - AajTakसूत्रों के अनुसार संसद भवन के एनेक्सी में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों को कहा कि बिहार में काफी संभावनाएं हैं। लोगो से ज्यादा से ज्यादा से लोगो से संपर्क करे । सांसदों को जनता के बीच जाना चाहिए और मौजूदा बिहार सरकार की नाकामियों के साथ केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताना चाहिए। उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाने की नसीहत दी। साथ ही जाति-आधारित राजनीति से ऊपर उठकर काम करें।

I.N.D.I.A के नाम पर किया कटाक्ष-अपने कारनामें को छुपाने के लिए बदला नाम
पीएम मोदी ने कहा कि -उन्होंने गरीबों के खिलाफ योजना बनाने की बात छिपाने के लिए अपना नाम यूपीए से बदलकर इंडिया कर लिया… इंडिया का नाम उनकी देशभक्ति दिखाने के लिए नहीं है, बल्कि देश को लूटने के इरादे से है। यह लड़ाई NDA और पूरे विपक्ष के बीच है। सूत्रों के अनुसार पीएम ने कहा कि हमें उनकी UPA कहकर ही बुलाना है। जिससे लोग इनको पहचान सकें।

Read also-आबकारी नीति: मनीष सिसोदिया को फिलहाल राहत नहीं, जमानत पर सितंबर में SC करेगा सुनवाई

बता दें कि पिछले महीने बेंगलुरु में एक बैठक में, 26 विपक्षी दलों ने अगले साल के राष्ट्रीय चुनाव में नए नाम इंडिया या इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *