(अजय पाल): दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ समय से आसमान में धुंध छाई हुई थी।प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा था वहीं दिल्ली के कई इलाकों में AQI 600 के पार पहुंच गया था।गुरुवार को हुई बारिश से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली।रविवार सुबह दिल्ली एनसीआर में आसमान साफ रहा।दिल्ली में आज सुबह हल्की धूप खिलने के साथ ही दमघोंटू हवा से राहत मिली।शनिवार सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 219 दर्ज किया गया, जो गुरुवार के पिछले 24 घंटे के औसत एक्यूआई 437 से काफी बेहतर है.
स्कूलों की हो गई छुट्टियां- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते दिसंबर में होने वाली छुट्टियों का ऐलान कर दिया था।दिल्ली में फिलहाल 9 नवंबर से 18 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. बारिश होने के कारण दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद की हवा भी साफ हुई है लोगों को तमाम समस्याओं से थोड़ी राहत मिल गई है.
हिमाचल में लेप्चा पहुंचे PM मोदी, सैनिकों के साथ मनाई दिवाली, सामने आईं तस्वीरें
राजधानी दिल्ली में गुरुवार की रात हुई बारिश के बाद से मौसम साफ हो गया है। लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिली है। एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई में भी काफी कमी आई है। वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार ने ऑड-ईवन योजना फिलहाल स्थगित कर दी है क्योंकि बारिश के कारण शहर की वायु गुणवत्ता बहुत सुधर गई है.उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता की समीक्षा करेगी और फिर यदि प्रदूषण स्तर बहुत बढ़ जाता है, तो इस योजना को लागू करने पर निर्णय लिया जा सकता है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

