सुबह-सुबह झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, दोपहर में भी छाए रहेंगे बादल!

Delhi Weather: The weather became pleasant due to heavy rain in the morning, it will be cloudy in the afternoon! Delhi Weather, Weather Update, Delhi news, Weather India news, Weather Forecast , Monsoon 2024, Meteorological Department, Monsoon 2024 Update, UP Monsoon, UP Monsoon news, weather news, weather update, Weather News, Weather Forecast, Rain, #delhi, #delhincr, #DelhiNews, #DelhiWeather, #WeatherUpdate, #weather, #mansoon, #mansoonseason, #temperature, #mausam, #rainydays, #rain, #rainyseason-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi Weather: मानसून का सीजन चल रहा है। पूरे उत्तर भारत के साथ ही दिल्ली में भी चारों ओर मौसम सुहाना बना हुआ है। आज यानी शुक्रवार 26 जुलाई की सुबह-सुबह लोगों का मन सुहाना हो गया क्योंकि सुबह से ही गरज के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर बताया कि अगले दो घंटों में दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अधिक बारिश होने की संभावना है।

Read Also: शिमला के रिज मैदान में 25वें कारगिल विजय दिवस का मनाया गया जश्न

बता दें, दिल्ली में सीमापुरी, दिलशाद गार्डन, पटेल नगर और बुराड़ी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश ने कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। वहां गाड़ी निकलने में मुश्किल हो रही है। IMD ने कहा कि दिल्ली में कुछ स्थानों (नरेला, अलीपुर, बादिली, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, लाल किला, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट और लोदी) पर हल्की बारिश और बूंदा बांदी होने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग का ये भी कहना है कि इस सप्ताह भारत के उत्तरी भागों में मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

Read Also:हरियाणा के वरिष्ठ बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने परिवार के साथ पीएम मोदी से की मुलाकात

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। विभिन्न स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। तापमान अधिकतम 35 डिग्री और सबसे कम 27 डिग्री हो सकता है। कल यानी 25 जुलाई के मौसम के बारे में IMD ने बताया कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में हवा लगातार साफ रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि मंगलवार को Delhi का AI 109 रहा। इस हवा स्तर को “मध्यम” मान दिया जाता है। वायु गुणवत्ता का स्तर अगले दो दिनों में भी इसी के आसपास रहने की संभावना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *