Delhi: दिल्ली पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, अमित शाह के Fake Video को लेकर केस दर्ज

Delhi: Delhi Police took big action, case registered against Amit Shah's fake video, amit shah news in hindi

Delhi: दिल्ली (Delhi) पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ करने के मामले में रविवार 28 अप्रैल को केस दर्ज किया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। उन्होंने बताया कि स्पेशल सेल ने आईपीसी की कई धाराओं और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की है। स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि मामले में कई गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

Read Also: Uttar Pradesh: रायबरेली में चार साल की बच्ची की डूबने से मौत

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आईफोरसी) के डीसी, सिंकू शरण सिंह की शिकायत के मुताबिक, कुछ एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिसका मकसद समुदायों के बीच विवाद पैदा करना है। इससे शांति और सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। शिकायतकर्ता के अनुसार, जिन लिंक से वीडियो साझा किए गए थे, उन्हें भी आगे की कार्रवाई के लिए संलग्न किया गया है। एफआईआर की एक कॉपी दिल्ली साइबर पुलिस की आईएफएसओ यूनिट को भी भेजी गई है।

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह के बयान को गलत तरीके से आरक्षण खत्म करने का बयान एडिट किया गया था। ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा था। फिलहाल शाह के एडिट बयान को सर्कुलेट करने वाले एक्स हैंडल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *