Weather: महाराष्ट्र के मुंबई और उसके आस पास के इलाकों में भारी बारिश की वजह से गुरुवार 25 जुलाई को गंभीर हालात हो गए। सड़कों पर जगह जगह पानी भरा हुआ है। ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं लोकल ट्रेन में भी काफी देरी हो रही है।
Read Also: सुबह-सुबह झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, दोपहर में भी छाए रहेंगे बादल!
बता दें, लगातार बारिश की वजह से सड़कों पर काफी पानी भर गया, जिसकी वजह से पूरे शहर में ट्रैफिक की बड़ी समस्या पैदा हो गई। कुर्ला और घाटकोपर स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी जमा हो गया, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। मुंबई में भारी बारिश ने जनजीवन बाधित कर दिया है। लगातार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है। सड़कों पर भारी जाम देखने को मिल रहा है। लोग घंटों तक सड़क जाम में फंसे हुए हैं।