दिल्ली-NCR में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड? IMD ने दी जानकारी

weather today, delhi ncr weather today, today weather forecast, temperature today, , mumbai weather today, up weather today, uttarakhand weather today update, weather today update, delhi weather today, delhi weather, delhi weather update, delhi winter alert, , Delhi News, Delhi Pollution, health, Delhi Air Pollution, Air Pollution, Delhi weather, delhi air quality index, winters in india, delhi weather today,Delhi winter 2023,November weather Delhi,high temperatures Delhi,climate change Delhi,minimum temperature Delhi,delhi winter,delayed winter in delhi,weather forecast Delhi,delhi temperature, delhi ka mausam ka hal, delhi mausam ki jankari, delhi weather news in hindi"

Delhi Weather : दिल्ली- NCR  में इस बार ठंड ने अभी तक दस्तक नहीं दी है। IMD की नई रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में धुंध की चादर छाई रहेगी और 15 नवंबर के बाद ही तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक इस बार दिल्ली (Delhi Weather )वालों को ठंड के लिए थोड़े दिन और इंतजार करना पड़ेगा। हाल ही में दिल्ली के मौसम के बारे में IMD ने जानकारी दी है। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

दिल्ली में दिसंबर से शुरू होगी कड़ाके की ठंड- मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार कड़ाके की ठंड 15 दिसंबर के बाद दिल्ली के लोगों को देखने को मिल सकती है। फिलहाल 15 नवंबर तक राजधानी के मौसम में अधिक बदलाव होने की उम्मीद कम है। दिल्ली में सुबह और रात के समय स्मॉग रहने की संभावना है। 13 नवंबर तक, अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री तक रह सकता है।

Read also- आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में धूमधाम से मनाया गया भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित पुष्प यागम उत्सव

मौसम विभाग के अनुसार, स्मॉग की चादर 11 नवंबर तक दिल्ली में छाई रहेगी। 12 और 13 नवंबर को कोहरा देखने को मिल सकता है। दिल्ली को छोड़कर उत्तर भारत के अन्य राज्यों में धीरे-धीरे ठंड आ रही है, कुछ राज्यों में तापमान गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 नवंबर के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड और बढ़ेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *