Delhi Weather- कई इलाकों में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज, तापमान 11 डिग्री पहुंचा

दिल्ली में शनिवार सुबह कई इलाकों में एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं कुछ इलाकों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है।सुबह आठ बजे तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह आठ बजे तक, आनंद विहार में 476, अशोक विहार में 449, बवाना में 457, द्वारका सेक्टर आठ में 442, आईटीओ में 474 , लोधी रोड में 402 और मुंडका में 459 अंकों के साथ एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।इस बीच, डीटीयू का एक्यूआई 369 और नजफगढ़ का 375 दर्ज किया गया। ये “बहुत खराब” श्रेणी में है।

Read also – दिल्ली: कई इलाकों में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज, तापमान 11 डिग्री पहुंचा

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता
है।

दिल्ली सरकार ने शहर और एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन पैनल के एक आदेश के मद्देनजर शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-थ्री पेट्रोल और बीएस-फॉर डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया।दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज सुबह से लगातार बढ़ रहा है। सुबह 10 बजे ये 397 और शाम चार बजे 409 रहा।वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम), एक वैधानिक निकाय है जो प्रदूषण से निपटने के लिए रणनीति तैयार करती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *