Delhi Weather : दिल्ली और आसपास के शहरों में मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला अभी जारी रहने की संभावना है. आपको बता दें कि दिल्ली में मंगलवार यानी कल इस वर्ष का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 से 15 मार्च के दौरान दिल्ली में बारिश होने की संभावना है.
Read also – उच्च न्यायालय ने संभल स्थित जामा मस्जिद की पुताई कराने के दिए निर्देश
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली (Delhi Weather) में मंगलवार को सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ये सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा है। रविवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस था। बीते दिन यानी कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शहर में ह्यूमिडिटी का स्तर 87 से 35 प्रतिशत के बीच रहा।
Read Also: हरियाणा नगर निकाय चुनाव के परिणाम आज आएंगे सामने, शहर में किसकी बनेगी सरकार ?
मौसम विभाग ने बुधवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 262 पर ‘खराब’ श्रेणी में रहा। 0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51-100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच को ‘मध्यम’, 201-300 के बीच को ‘खराब’, 301-400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।