सुप्रीम कोर्ट से प्राचीन शहरों का नाम उनके वास्तविक नामों पर रखने की मांग

Suprem court news, सुप्रीम कोर्ट से प्राचीन शहरों का नाम उनके वास्तविक नामों पर ...
भारत के प्राचीन शहरों के नाम दोबारा से उनके वास्तविक नामों के आधार पर रखने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल  की गई है। वकील अश्विनी उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका  दाखिल किया है। याचिका में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को  निर्देश दिया जाए कि वह शहरों के प्राचीन और वास्तविक नाम वेबसाइट पर अपडेट करे। याचिका में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को निर्देश देने की मांग किया कि मध्यकाल में जिन शहरों के नाम विदेशी आक्रांताओं के नाम पर रखे गए, उनके प्रारंभिक नाम खोजे जाए।
 BJP नेता और वकील आश्वनी कुमार उपाध्याय ने याचिका दखिल कर सुप्रीम कोर्ट से मांग किया कि सुप्रीम कोर्ट गृह मंत्रालय को रिनेमिंग कमीशन बनाने का निर्देश दे। कमीशन  पुराने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थानों के वास्तविक नाम को खोजे। याचिका में शहरों के पुराने नाम को वापस रखने की मांग संविधान के अनुच्छेद 21,25 और 29 के अनुरूप की गई।
उत्तर प्रदेश में हाल ही में कई शहरों का नाम बदलने की मांग फिर से उठने लगी है। राज्य की राजधानी लखनऊ का नाम लखनपुर या लक्ष्मणपुर’ करने की मांग की गई है। बीजेपी के प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लखनऊ का नाम बदलकर ‘लखनपुर या लक्ष्मणपुर’ करने की मांग की थी और कहा था कि 18वीं शताब्दी में नवाब आसफुद्दौला ने इसका नाम बदलकर लखनऊ कर दिया था। वही ओमप्रकाश राजभर ने मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ से गाजीपुर ज‍िले का नाम बदलकर व‍िश्‍वाम‍ित्र नगर करने की मांग की है। ओपी राजभर ने इसके ल‍िए सीएम योगी को पत्र भी लिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *