चरखी दादरी(प्रदीप साहू): बरसात के मौसम में जगह-जगह जमा गंदे पानी में पनपे डेंगू के मच्छर अब लोगों को डंक मारने लगे हैं। इसकी चपेट में आकर प्रतिदिन मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। पिछले वर्ष जहां जिले में डेंगू के इस समय मात्र पांच केस थे। वंही अबकी बार इस समय डेंगू के बाईस केस सामने आने पर डेंगू का प्रकोप चरम पर है। जिले में इन दिनों लगभग सभी अस्पतालों में बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी, बदन दर्द आदि के मरीजों की भरमार है। वहीं, इस बार बारिश तो हर वर्ष की अपेक्षा कम हुई, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था पर्याप्त न होने से जगह-जगह बरसात के पानी में पनपे मच्छरों ने अपना लारवा छोड़ दिया है। Dengu case,
जिला अस्पताल के सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले साल इस समय डेंगू के मात्र पांच केस सामने आए थे। लेकिन इस बार इस समय बाईस केस सामने आ चुके हैं। उन्होनें कहा इलाज के लिए अस्पताल में पर्याप्त इंतजाम हैं। लोगों को सावधान रहने व डेंगू के लक्षण नजर आने पर चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह दी है।सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि इसके लिए अस्पताल में अलग से एक वार्ड आरक्षित किया गया है। पर्याप्त मात्रा में दवाएं व प्लेटलेट आदि का इंतजाम है। Dengu case,
डेंगू से बचाव करने पर संक्रमण से बचा जा सकता है। इसके लिए लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। छत पर, टायर, पुराने बर्तनों व कूलर में जलभराव न होने दें। कूलर या फ्रिज का पानी बदलते रहें। घर के आसपास पानी न जमा होने दें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। स्वच्छ पानी का सेवन करें। पूरी बांह का कपड़े पहनें। घर की खिड़कियों व रोशनदान आदि पर महीन जाली लगवाएं। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने शहर का जायजा लेते हुए कहा कि जिस तरह से शहर में जगह-जगह पानी भरा हुआ है उससे डेंगू और भी ज्यादा फैलने का खतरा बन गया है। उन्होनें कहा कि सरकार एक तरफ जंहा विकास को लेकर बड़े दावे कर रही है, वंही आज तक दादरी शहर के दूषित जल निकासी का प्रबंध नही हो पाना, इस बात को दर्शाता है कि सरकार ने कितना कंहा विकास किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
