(दिनेश कुमार): पलवल के लघु सचिवालय में सहकारिता अनुसूचित जातिय एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा.बनवारी लाल ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक ली। मीटिंग के पटल पर 16 शिकायतों को रखा गया जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया जबकी 8 शिकायतें पेंटिंग रही। मीटिंग में बाता गांव के एक किसान ने खेतों में पानी के ओवर फ्लों से फसलों के नष्ट होने का मुद्दा उठाया तो वहीं जिले के तीनों विधायक भी सिंचाई विभाग की लापरवाही की शिकायतें करते नजर आये। Palwal news,
पलवल के लघु सचिवालय में आयोजित ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग आज काफी हंगामेदार रही। मीटिंग में मंत्री बनवारी लाल के सामने 18 शिकायतों को रखा गया जिनमें से होडल के विधायक जगदीश नायर के पैतृक गांव पैंगलतु में अवैध कब्जे, पलवल के वार्ड नंबर 18 से जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा दो साल से पेंशन नहीं बनाने, गांव बाता निवासी एक किसान द्वारा सिंचाई विभाग की लापरवाही से पानी के ओवर फ्लों से फसल नष्ट होने, रेलवे लाइन पार इलाका में पानी निकासी न होने का मुद्दा पूर्व विधायक राम रतन ने उठाया। उन्होने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग व नगर परिषद एक दूसरे पर जिम्मेदारी टाल रहे हैं और और नगर परिषद ने तो उनके बेटे के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस पुलिस चौकी में दर्ज करवा दिया। जो कि बिलकुल झूठा है। Palwal news,
Read also: हिजाब विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिन की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा
वहीं पुलिस विभाग की कई शिकायतें शामिल रही। गांव बाता के किसान सतीष ने पंचायत की जमीन खेती के लिये पट्टे पर ली थी। शिचाई विभाग की लापरवाही से उनकी धान की फसल पानी से लबालब रहती है। उनकी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है और आगे की फसल गेंहू की भी उन्होने चिंता वयक्त करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग इसी तरह अपनी यूपी सरकार के विभाग के जिम्मेदार बताकर अपनी जिम्मेदारी से भागता रही तो वो अगली फसल भी नहीं ले पायेंगे। जिसके बाद मंत्री बनवारी लाल और डीसी मुनीष शर्मा ने विभाग को शख्त कारवाई के आदेश दिये।
ग्रीवेसं मीटिंग में जब बात सिंचाई विभाग की लापरवाही की हो ही रही थी तो पलवल जिले के तीनों विधायक भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली के विरोध में आ गये। हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही भंगूरी रजवाहे पर शिचाई विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो वो खुद किसानों के साथ जेसीबी लेकर पानी निकासी करने का काम करेंगे तो वहीं होडल के विधायक जगदीश नायर ने भी अपने क्षेत्र के किसानों की समस्या को उठाया और अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाये। जिसके बाद मंत्री बनवारी लाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने का आदेश दिये वहीं मंत्री बनवारी लाल ने बार- बार हरियाणा में लेट हो रहे पंचायत चुनावों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
