Eknath Shinde on EVM: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि विपक्ष अगर जीत रहा है तो ईवीएम से खुश है, लेकिन जब भी चुनाव हारता है तो ईवीएम पर सवाल उठाने लगता है।हाल ही में हुए चुनावों में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के विपक्षी गुट को सिर्फ 46 सीटें ही मिल पाईं।
Read also-Maharashtra: विधानसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर ने नामांकन किया दाखिल
ईवीएम पर लगा आरोप- विपक्षी दलों ने चुनाव में हार के लिए ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है और बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग की है।ग्रामीण ‘ईवीएम हटाओ’ को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें शरद पवार रविवार को शामिल हुए ।
Read also-Politics: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर फूटा भारतीयों का गुस्सा, जताया विरोध प्ररदर्शन
एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र: अभी-अभी झारखंड में चुनाव हुआ, प्रियंका गांधी जी का चुनाव हुआ कई लोगों का चुनाव हुआ। इधर नांदेड़ का बाइ-इलेक्शन का चुनाव हुआ उसमें भी कांग्रेस जीत गई है तो ये सब जब उनकी जीत होती है तो ईवीएम अच्छी है। उनकी जीत होती है तो इलेक्शन कमीशन के निर्णय अच्छे होते हैं।”
विपक्षी ने दिखाए तेवर –महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सदस्यों ने चुनाव में ईवीएम के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शनिवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन विधायक के रूप में शपथ नहीं लेने का फैसला किया।
राज्य विधानमंडल के निचले सदन का विशेष सत्र यहां सुबह 11 बजे शुरू हुआ। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित सत्तारूढ़ दलों के कई सदस्यों ने विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद चंद्र पवार गुट) के सदस्यों ने शपथ नहीं लेने का फैसला किया।