Double Murder: बिहार के मोतिहारी में मंगलवार 16 जुलाई की रात दंपती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पति-पत्नी पर वहीं रहने वाले पवन शाह नाम के शख्स ने हमला किया। उसने पहले पति पर चाकू से हमला किया ये देखकर जब पत्नी बचाने के लिए भागी तो उसे भी चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। दंपती की पहचान 70 साल के बाथू शाह और 65 साल की मानती देवी के रूप में हुई है। कथित तौर पर जब दंपती लोगों को गाली-गलौज करने से रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी आरोपित ने उनपर हमला कर दिया।
Read Also: छपरा में ट्रिपल मर्डर, पिता के साथ 2 बेटियों की हत्या, मां ने भागकर बचाई जान
चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस सूचना पर एक टीम का गठन करते हुए थानाध्यक्ष के साथ राहुल कुमार और अन्य लोग पहुंचे और मौके पर पवन शाह को गिरफ्तार किया गया है। पवन शाह के पास चाकू बरामद करने का प्रयास किया गया लेकिन भाग-दौड़ में लगता है चाकू कहीं फेंक दिया, लेकिन जल्द ही चाकू भी बरामद कर लिया जाएगा और पवन शाह की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसने पवन शाह ही चाकू चलाए थे।
