Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कहा है कि विकसित भारत में महिलाओं की बड़ी भूमिका है और ये पहले से ही अलग-अलग क्षेत्रों में देखा जा रहा है जहां महिलाएं शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ने हरियाणा विधानसभा के सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का किया उद्घाटन
बेंगलुरू में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “मुझे ये बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि भारत की ‘नारी शक्ति’ आकांक्षा रखने, उपलब्धि हासिल करने और योगदान देने के लिए आगे आ रहीं हैं। चाहे वो विज्ञान हो, खेल हो, राजनीति हो, कला हो या संस्कृति हो, हमारी बहनें और बेटियां अपना सिर ऊंचा करके आगे बढ़ रही हैं। वे अपने परिवार, संस्थानों और देश को गौरवान्वित कर रहीं हैं।
Read Also: PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की हुई मुलाकात से और मजबूत हुए भारत-अमेरिका के रिश्ते, दोनों देशों के बीच हुई बड़ी डील
मानसिक शक्ति के बिना बाधाओं को तोड़ना और रूढ़ियों को चुनौती देना संभव नहीं है। मैं हर महिला से आग्रह करती हूं कि वो हिम्मत जुटाए, बड़े सपने देखे और अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत और क्षमता का इस्तेमाल करे। अपने लक्ष्य की ओर आप में से हर एक का उठाया गया हर छोटा कदम एक विकसित भारत की ओर एक कदम है।
आर्ट ऑफ लिविंग के अध्यक्ष और संस्थापक श्री रविशंकर ने अलग-अलग क्षेत्रों में समाज के कल्याण में योगदान देने वाली महिलाओं को पुरस्कार वितरित किए। तीन दिन चलने वाले सम्मेलन में 50 देशों की महिलाएं हिस्सा ले रही हैं।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

