रेवाड़ी(श्याम बाटला): ये तस्वीरें हैं राष्ट्रीय राजमार्ग सँख्या 48 के दिल्ली जयपुर मार्ग की जहाँ प्रतिदिन राजस्थान से दिल्ली की ओर जाने वाली अनेकों निजी लग्जरी बसें आल इंडिया ट्यूरिस्ट परमिट की आढ में रास्ते से सवारियां बैठाकर हरियाणा रोडवेज को प्रति माह करीब दो करोड़ का चूना लगा देती हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
Read also ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ में महापरिनिर्वाण दिवस का होगा भव्य आयोजन
अब इन अवैध बसों ऒर उनके ऑपरेटर्स पर शिकंजा कसने के लिए जिला उपायुक्त के दिशा निर्देश पर परिवहन विभाग ने गांव कापड़ीवास के नजदीक स्थायी नाका लगा दिया और आज इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए परिवहन विभाग ने 20 अवैध बसों पर भारीभरकम जुर्माना लगाया है और कुछ बसों को इम्पाउंड भी कर दिया।

विभागीय कार्यवाही से अवैध निजी बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है, एक पखवाड़ा पूर्व भी स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 60 बसों का किया था चालान, इसके अतिरिक्त पिछले महीने में अबतक 5 जिलों की डीटीओ टीम ने 368 अवैध वाहन पकड़े हैं।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
