कांग्रेस शासन में देश केवल भ्रष्टाचार के लिए खबरों में रहा जानें ऐसा क्यों बोले – चिराग पासवान ?

Chirag Paswan on Congress

Chirag Paswan on Congress: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान देश केवल भ्रष्टाचार के लिए खबरों में रहा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ लोग पीएम मोदी का विरोध करते-करते सनातन धर्म का विरोध करने लगे हैं।पटना में पीटीआई वीडियो से चिराग पासवान ने कहा कि जब कांग्रेस के साथी दल सनातन धर्म को गालियां देते हैं और अलग-अलग बीमारियों से जोड़ते हैं तब भी कांग्रेस चुप रहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चुप्पी भी उन बयानों के लिए एक तरह का मौन समर्थन है।चिराग पासवान बिहार के नवादा में रैली के बाद बोल रहे थे।

Read also-राम का नाम लेकर नाथूराम गोडसे का एजेंडा फैला रही है बीजेपी – कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

“जो लोग मोदी का विरोध … चिराग पासवान

“जो लोग मोदी का विरोध करते-करते भगवान राम का विरोध करने लग गए, इन लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा कि ये लोग, क्या कर रहे हैं। एक बड़ी आबादी है इस देश की जो आस्था रखती है, विश्वास रखती है, ऐसे में जब आपके ही घटक दल, साउथ में चले जाइए जब आप ही के साथी सनातन धर्म को गाली देते हैं, विभिन्न तरीके की बीमारियों से जोड़कर देखते हैं, भगवान राम के अस्तित्व को जब नकारने का काम किया जाता है तो ये लोग मौन रहते हैं।

ये लोग सनातन विरोधी -चिराग पासवान

इनका खामोश रहना भी एक मौन समर्थन है। तो ऐसे में जब प्रधानमंत्री बोलते हैं कि ये लोग सनातन विरोधी है तो इसमें कहीं कोई गलत नहीं है, ये लोग हैं। क्या गलत बोला आज मेरे प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के उन नेताओं को जवाब तलब किया गया कि नहीं? जो कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के मना करने के बावजूद भी अयोध्या पहुंचे, उन लोगों को पार्टी तक से सस्पेंड करने का काम किया गया, तो इन लोगों ने कौन से ऐसे कर्म किए हैं। जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन लोगों ने कौन से कर्म किए। आजादी के बाद सबसे लंबा कार्यकाल अगर किसी को भारत में शासन करने के लिए मिला तो ये विपक्ष के ही लोग थे। कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारें लंबे समय तक रहीं। हमारे देश में सत्ता में रही हैं। इन लोगों ने क्या कर लिया इतने सालों में, भारत जो एक समय में सोने की चिड़िया कहलाता था, सिर्फ भ्रष्टाचार की वजह से इन लोगों के शासनकाल में भारत का नाम सुर्खियां बनता था।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *