टेक्टोनिक्स प्लेट नहीं इस कारण से दिल्ली में आया भूकंप, NCS के निदेशक ने किया बड़ा खुलासा

Earthquake in Delhi Today :

Earthquake in Delhi Today : राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आया भूकंप इस क्षेत्र की भूगर्भीय विशेषताओं में प्राकृतिक रूप से होने वाले बदलाव का नतीजा है, न कि टेक्टोनिक्स प्लेट के कारण ऐसा हुआ। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने ये बात कही। भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में 5 किलोमीटर की गहराई में था और वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाजें सुनाई देने की खबरें हैं।

Read Also: Bihar: महाकुंभ जाने के लिए पटना रेलवे स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भारी भीड़

बता दें कि उत्तर भारत में दिल्ली- NCR क्षेत्र में सबसे अधिक भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। भूकंप संभावित दूरस्थ और निकटस्थ स्थानों में भूकंप आने पर भी दिल्ली में झटके महसूस किए जाते हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक ओ.पी. मिश्रा ने कहा कि धौला कुआं क्षेत्र में 2007 में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि  इसका असर सोमवार के भूकंप जितना तेज नहीं था क्योंकि इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।

Read Also: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर SC में जनहित याचिका की गई दायर

इसके साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली को भूकंपीय क्षेत्र-4 में रखा गया है, जो देश में दूसरा सबसे खतरे वाला क्षेत्र है। हिमालयी भूकंपों के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को मध्यम से उच्च जोखिम वाली भूकंपीय गतिविधि वाला क्षेत्र माना जाता है। क्षेत्र के गढ़वाल में 1803 में 7.5 तीव्रता का भूकंप, उत्तरकाशी में 1991 में 6.8 तीव्रता का भूकंप, चमोली में 1999 में 6.6 तीव्रता का भूकंप, गोरखा में 2015 में 7.8 तीव्रता का भूकंप और हिंदुकुश क्षेत्र में आए कुछ मध्यम भूकंप इसके उदाहरण हैं।

Read Also: देर रात भारत पहुंचे 112 निर्वासितों के साथ किए गए कठोर व्यवहार की विपक्षी नेताओं ने की निंदा

इसके निकटस्थ क्षेत्र में 1720 में दिल्ली में 6.5 तीव्रता का भूकंप, मथुरा में 1842 में पांच तीव्रता का भूकंप, बुलंदशहर में 1956 में 6.7 तीव्रता का भूकंप और मुरादाबाद में 1966 में 5.8 तीव्रता का भूकंप शामिल हैं। मिश्रा ने कहा है कि सोमवार को आए भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क में था जो चार तीव्रता का था। ये पांच किलोमीटर की गहराई में था, इसलिए इसका असर ज्यादा महसूस किया गया।

भूकंप विज्ञान की दृष्टि से इस क्षेत्र में पहले भी भूकंप आ चुके हैं और ये कोई नया क्षेत्र नहीं है। मिश्रा ने कहा, ‘‘इससे पहले छह किलोमीटर दायरे में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था, लेकिन इसका केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था। यही अंतर है। ये ‘प्लेट टेक्टोनिक’ के कारण आया भूकंप नहीं था, ये भूगर्भीय विशेषताओं में प्राकृतिक रूप से होने वाले बदलाव के कारण आया था।’’

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *