(प्रियांशी श्रीवास्तव) : इस बार त्योहारी सीजन देश में आर्थिक सौगात लाया है आटो सेक्टर से देश के लिए राहत भरी खबर मिली है जहा गाड़ियो की बिक्री की जबरजस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। 42 दिन के त्योहारी सीजन में 28 लाख से अधिक वाहन बिके है। पूरे चार साल में अब तक की ये सेल टॉप पर पंहुच गई है। इन आकड़ो से साफ तौर पर कहा जा सकता है कि आटो सेक्टर से देश को आर्थिक फायदा मिला है।
बता दें कि पिछले महीने सभी वाहन खंडों जैसे यात्री और वाहन, दोपहिया, ट्रैक्टर और तिपहिया का प्रदर्शन अक्तूबर 2021 से बेहतर रहा। पिछले महीने यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 3.28 लाख इकाई पर पहुंच गई। यह अक्तूबर, 2021 में 2.33 लाख इकाई थी। इसी तरह दोपहिया वाहनों का पंजीकरण पिछले महीने 51 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री 25 प्रतिशत का इजाफा देखा गया। साथ ही तीनपहिया वाहनों और ट्रैक्टर की बिक्री में क्रमश: 66 प्रतिशत और 17 प्रतिशत का उछाल आया।
Read also:आईफोन नए वर्जन लांच में हो सकती है देरी, यूजर्स को करना होगा इंतजार
आटो सेक्टर से जीएसटी के रूप में सीधे तौर पर टैक्स वसूली के साथ बिक्री पर जीएसटी से टैक्स संग्रह होता है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन पर ऊंची कीमतों से टैक्स वसूली होती है जो आटो सेक्टर से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक यदि वाहन बिक्री बढ़ती है तो सरकार की टैक्स के रूप में कमाई भी तेजी से बढ़ती है। इससे कुल मिलाकर देश के आर्थिक पहिए में तेजी होने लगती है।
top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
