दिल्ली के शराब घोटाले में ED ने फार्मा कंपनी के MD को किया गिरफ्तार

Delhi Liquor Scam, दिल्ली के शराब घोटाले में ED ने फार्मा कंपनी के MD को......

(प्रियांशी श्रीवास्तव) : दिल्ली की सियासत में भूचाल लाने वाले चर्चित शराब घोटाले को लेकर लगातार धरपकड़ जारी है। जांच एंजेसी की कार्रवाई में घोटाले के एक और आरोपी को गिरफतार किया गया है। प्रवर्तन निर्देशालय ने शरथ रेड्डी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सरथ रेड्डी शराब घोटाले मामले के दोषी पाए गए विजय साई रेड्डी का साथी है। जो कि सरथ रेड्डी फार्मा कंपनी के मैनेजिंग डारेक्टर है।

आपको बता दें कि शराब घोटाले से जुड़ी जाच कई दिनों से चल रही है जिसके चलते आज शरथ रेड्डी शरथ रेड्डी धर पकड़ में आए है। साथ ही ED  इस मामले में लगातार छापेमारी कर रही है । कई लोगों से पूछताछ भी हो चुकी है। शराब नीति में हुए घोटाले में कई बड़े नाम शामिल है जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की तलवार लटकी हुई नज़र आई।

Read also:MCD चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर सीनियर लीडरों की हुई समीक्षा बैठक

अब आपको बता दें कि इस मामले की शुरूआत कैसे हुई। दरअसल, दिल्ली शराब नीति में गड़बड़ी की शिकायत पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। जिसके बाद से जांच ऐजंसी भी लगातर एक्टिव रही है ।उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया और ताबड़तोड़ छापेमारी की गई थी। शराब घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है। सीबीआई मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ कर चुकी है। हालांकि, मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता आबकारी नीति में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार करते रहे हैं। सितंबर के महीने में एजेंसी ने शराब बनाने वाली एक शराब कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *