Sonia Gandhi: नेशनल हेराल्ड केस मामले में आज 27 जुलाई 2022 को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी तीसरे दौर की पूछताछ कर रही हैं। सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ईडी दफ्तर पहुंची। वहीं कल यानी मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया से 6 घंटे की पूछताछ की गई थी। इसके पहले उनसे 21 जुलाई को करीब 3 घंटे तक ईडी की पूछताछ चली थी। Sonia Gandhi Live Updates,
तीसरे दौर की पूछताछ खत्म
नेशनल हेराल्ड केस मामले में आज बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा की जा रही तीसरे दौर की पूछताछ खत्म हो चुकी हैं। आज भी प्रवर्तन निदेशालय ने करीब तीन घंटे तक सोनिया गांधी से पूछताछ की। बता दें कि, तीन दिनों में करीब 11 घंटे की पूछताछ सोनिया से की गई है। हालांकि, इस बार ईडी की तरफ से उन्हें कोई समन जारी नहीं किया गया है। मालूम हो कि, इसके पहले उनके बीते दिन यानी मंगलवार को भी करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई थी।
राहुल गांधी से 50 घंटे से ज्यादा समय तक की गई थी पूछताछ
बताते चले कि सोनिया गांधी से पहले उनके बेटे और सांसद राहुल गांधी से ईडी ने लगातर 5 दिनों तक 50 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। गौरतलब है कि, प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निरोधक कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत पिछले साल एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद गांधी परिवार ने पूछताछ शुरू की गई। Sonia Gandhi Live Updates,
कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी
आपको बता दें कि, सोनिया से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी ईडी ने पूछताछ की थी। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक से ईडी की पूछताछ कार्यवाई को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की जा रही है। इसी के साथ पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार का दौर भी जारी है। वहीं दूसरी तरफ सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के बीच विपक्ष द्वारा संसद भवन में भी जमकर हंगामा किया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
