प्रवासियों को अब वोट डालने के लिए घर जाने की जरूरत नहीं, कहीं भी डाल सकेंगे वोट

Election commission of india, प्रवासियों को अब वोट डालने के लिए घर जाने की .....

जहां एक ओर देश आधुनिकता की ओर बढ़ने में  तेजी से प्रयासरत है तो वहीं इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग भी उसी राह में नई सभांवनाओं की तलाश में है। चुनाव आयोग की नई पहल डेमोंस्ट्रेशन से अब हर कोई वोट डाल सकेगा। प्रवासी वोटरों को चुनाव में गृह राज्य जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत चुनाव आयोग ने कहा कि प्रवासी वोटर कहीं से भी डाल सकेंगे वोट चुनाव आयोग ने रिमोट वोटिंग सुविधा देने पर काम किया शुरू चुनाव आयोग ने रोजगार, शिक्षा व अन्य कारणों से अपने शहर को छोड़कर देश के दूसरे नगर या स्थान में रहने वाले लोगों के लिए रिमोट वोटिंग सुविधा देने पर काम शुरू कियाचुनाव आयोग ने प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी आरवीएम विकसित किया एक रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान करा सकता है।

 

Read also:कप सीरप से गई 18 बच्चों की जान, विवादों में घिरी मेडिकल कंपनी

बता देें कि इस पर चुनाव आयोग बड़ी तेजी से काम कर रहा है।जिसमें रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का एक शुरुआती मॉडल तैयार किया है और इसे दिखाने के लिए राजनीतिक दलों को 16 जनवरी को बुलाया गया है। आयोग के अनुसार, रिमोट वोटिंग के लिए व्यवस्था जारी किया है और इसे लागू करने में पेश होने वाली कानूनी,  इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से चुनाव कराने  पर  राजनीतिक दलों के विचार मांगे हैं। इसके जरिए एक रिमोट मतदान केंद्र से 72 निर्वाचन क्षेत्रों में रिमोट वोटिंग की सुविधा दी जा सकेगी। इडेमोंस्ट्रेशन से चुनाव में मतदान प्रतिशत भी काफी बढ़ जाएगा इससे प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए अपने राज्य , नगर, गांव जैसे स्थानीय निवास जाने की जरूरत नहीं होगी और वे जहां हैं, वहीं से मतदान कर सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *