हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन की पलवल जिला इकाई ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को पुराना कोर्ट स्थित अधीक्षक अभियंता बिजली विभाग सर्कल पलवल के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया है।
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन पलवल के सर्कल सैक्ट्री बलवीर सिहं ने कहा कि बिजली का कार्य करने के दौरान आए दिन बिजली कर्मचारी हादसों का शिकार होते रहते है। लेकिन विभाग द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है। बिजली कर्मचारियों के पास कोई टूल किट व सेफ्टि किट उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते बिजली कर्मचारियों के साथ दुर्घटनाएं घटित होती है। लाईन क्रॉसिंग पर रबड़ नहीं लगाई गई है।
Also Read- हरियाणा में टिड्डी दल का फसलों पर फिर से अटैक !
वहीं जहां ट्रॉसफॉर्मर लगे हुए हैं वहां पर भी कोई सेफ्टी नहीं की गई है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थान ऐसे है जहां पर बिजली की तारें नीचे लगी हुई है। उन सभी तारों को ऊपर करने का कार्य किया जाना चाहिए। विभाग में जो टेक्निकल स्टाफ दफ्तरों में लगा हुआ है वह स्टाफ फील्ड में होना चाहिए ताकि बिजली कर्मचारी एक टीम वर्क के साथ कार्य कर सकें। टेक्निकल स्टाफ फील्ड में रहने से बिजली हादसों में कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को बहाल किया जाए। कर्मचारियों को मैडिकल सुविधा प्रदान की जाए। बिजली विभाग में नियमित भर्ती की जाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

