यूपी में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर !

यूपी में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। गोरखपुर में नाबालिग से गैंगरेप पर प्रियंका गांधी ने यूपी के प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया, तो राहुल गांधी ने बलात्कार सहित दलित सरपंच की हत्या के मामले में योगी सरकार को घेरा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नाबालिग लड़की से रेप के बाद गोरखपुर में भी दरिदों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। एक नाबालिग दलित लड़की के साथ रेप किया गया और उसे सिगरेट से जला दिया गया। इस घटना को लेकर योगी सरकार पर कांग्रेस हमलावर है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यूपी में का जंगलराज चरम पर है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा,की यूपी में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर है। अब एक और भयानक घटना- सरपंच सत्यमेव ने दलित होकर ना कहा जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गयी। सत्यमेव जी के परिवारजनों को संवेदनाएं।
वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, की बुलंदशहर, हापुड़, लखीमपुर खीरी, और अब गोरखपुर. लगातार इस तरह की घटनाओं से ये साबित होता है कि महिलाओं को सुरक्षा देने में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही है। अपराधियों के मन में कानून का कोई डर नहीं है। उसी का परिणाम है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की वीभत्स से वीभत्स घटनाएं घटती ही जा रही हैं।

Also Read- बिहार में 6 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिए क्या खुला और क्या बंद ?

योगी सरकार को नसीहत देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, की पुलिस और प्रशासन न तो सुरक्षा दे पा रहे हैं और न ही उचित कार्रवाई कर पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था की समीक्षा करे और महिलाओं की सुरक्षा सम्बंधित हर कदम गंभीरता से उठाए।
अगर पूरी घटना पर नजर डालें तो गोरखपुर में दलित लड़की के साथ रेप से पहले लखीमपुर खीरी में दरिंदों ने एक नाबालिग दलित लड़की के साथ वहशीपन की हदें पार कर दीं। शौच के लिए घर से बाहर गई 13 साल की छात्रा के साथ न सिर्फ बदमाशों ने गैंगरेप किया, बल्कि उसकी आंखें फोड़ दीं। यूपी की बिगड़ती कानून व्यवस्था विपक्षी कांग्रेस का हथियार साबित होती जा रही है। 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के आरोपो से अपनी राजनीतिक जमीन भी मजबूत करने की जुगत में है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *