(आकाश शर्मा)- Elvish Yadav Winner Big Boss OTT2- यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में अपनी परफॉर्मेंस से काफी सुर्खियां बटोरी। एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है। इसके साथ 25 लाख की ईनाम राशि भी मिली। एल्विश यादव एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थे।
एल्विश यादव पेशे से एक यूट्यूबर है। वह हरियाणा के रहने वाले है। साथ ही वह लोगों को अपने चैनल पर रोस्ट भी करते है। इतना ही नही एल्विश यादव ने सलमान खान को भी रोस्ट कर चुके है। एल्विश यादव के समर्थकों ने विशाल सेलिब्रेशन करने का तगडा इंतजाम कर रखा है। फैंस भी काफी उत्साहित है।
फर्स्ट रनर-अप रहे अभिषेक
अभिषेक मल्हान ने शुरुआत से ही शानदार गेम खेला, लेकिन शो का विनर बनने से वो चूक गए। अभिषेक दूसरे नंबर पर रहे, लेकिन एल्विश यादव ने उनको वोट के मामले में मात दे दी। तीसरी रनर-अप मनीषा रानी रही।
Read also-खुद को चुनौती देना और नयापन लाना महत्वपूर्ण है- राजकुमार राव
एल्विश यादव ने सलमान की जमकर तारीफ…
एल्विश ने कहा, ”मैं इस बात को एक्सेप्ट करता हूं कि मैंने उन्हें रोस्ट किया था लेकिन यह सालों पहले की बात है। आज जब मैं उनसे पहली बार मिला तो मैंने उन्हें देखा…. मुझे एहसास हुआ कि वह कौन है, उन्होंने मुझसे बात की और मुझे कम्फर्टेबल बनाया।
उन्होंने मुझसे बात की और कहा कि ज्यादा मत सोचो और शांत रहो, उन्होंने मुझे दो-तीन बार गले लगाया और मुझे उनसे पर्सनली मिलने का एहसास अच्छा लगा। साथ ही एल्विश यादव ने अपने फैंस और समर्थको को धन्यवाद बोला।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
