Entertainment News: एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इस साल ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से नवाजा जाएगा। केंद्रीय रेल, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर यानी एक्स पर ये जानकारी शेयर की है।
Read Also: तेंदुए के हमले में मंदिर के पुजारी की मौत, 10 दिनों में 6 लोगों ने गवाईं जान
अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, दिग्गज एक्टर मिथुन दा की शानदार सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है। ये घोषणा करते हुए गौरव महसूस हो रहा है कि ‘दादा साहेब फाल्के’ चयन समिति ने मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ये पुरस्कार देने का फैसला किया है।
Read Also: Bihar News: मामूली विवाद में दुकानदार ने मारी व्यक्ति के सिर में गोली
वैष्णव ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती को ये अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान दिया जाएगा। चक्रवर्ती (74) ने मृणाल सेन की 1976 में आई फिल्म ‘मृगया’ से फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत की थी जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था। उन्हें ‘कसम पैदा करने वाले की’ और ‘कमांडो’ जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
