Forest Festival: दिल्ली में आज पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सेंट्रल रिज से वन महोत्सव की शुरुआत की है। दिल्ली का हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने वन महोत्सव मनाने का शुभारम्भ आज से कर दी है । 15 दिन तक चलने वाले इस वन महोत्सव में करीब 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस वन महोत्सव का समापन 25 जुलाई को भाटी माइंस में होगा। इस महोत्सव का मुख्य लक्ष्य लोगो को अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा इसके फायदे के बारे में बताना तथा उन्हें जागरुक करना है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मानसून के शुरुआत के साथ ही आम लोगों में भी मुफ्त पौधे बांटने की शुरुआत की है। तथा दिल्ली के 14 बड़े नर्सरियों में भी मुफ्त पौधे बांटे गए है। वन महोत्सव के दौरान सरकार ने 7 लाख पौधे वितरित करने का लक्ष्य रखा है ताकि दिल्ली की हरियाली को बढ़ाई जा सके और खूबसूरती में चार चाँद लग जाये। सभी 70 विधानसभाओं में विधायकों के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान चलेगा।
Read also: सिंगल यूज प्लास्टिक के नियमों के उल्लंघन पर दिल्ली सरकार की नकेल, जुर्माने के साथ हो सकती सख्त कार्रवाई
2013 के 20 फीसदी की तुलना में 2021 में हरित क्षेत्र 23.06 फीसदी हो गया। वहीं, शहरों के प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने वन महोत्सव मनाने का फैसला किया है। पूरे पंद्रह दिनों में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार के मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष अलग-अलग जिलों में इसकी अगुवाई करेंगे।
जिन औषधियों पौधों को मुफ्त बांटने का लक्ष्य है उसमें आंवला, अमरूद, अर्जुन, कड़ी पत्ता, घृत कुमारी, गिलोय, जामुन, नींबू, सहजन, तुलसी, बेलपत्र, बेहड़ा आदि के पौधे शामिल है। दिल्ली सरकार की जिन-जिन नर्सरियों से लोगों को निशुल्क पौधे वितरित किए जा रहे हैं। उसमें सेंट्रल दिल्ली की आनंद विहार, आईटीओ, कमला नेहरू, कोंडली, वेस्ट दिल्ली की रेवला खानपुर, खड़खड़ी जटमाल, बरार स्क्वायर, बिरला मंदिर, उतरी दिल्ली की पूण्ठकलां, कुतुबगढ़, मामुरपुर, अलीपुर और दक्षिण दिल्ली की तुग़लकाबाद, मालवीय नगर के पास हौजरानी नर्सरियां हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
