मजबूत मांग से फरवरी में ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री 13 फीसदी बढ़ी- FADA

Automobile retail sales increased by 13 percent in February due to strong demand- FADA

Automobile Retail- फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी फाडा ने गुरुवार को बताया कि फरवरी में पूरे भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री बढ़ी है। यात्री गाड़ियों और दोपहिया वाहनों समेत सभी वर्गों में खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।फाडा के मुताबिक फरवरी में कुल खुदरा बिक्री 20.29 लाख यूनिट से ज्यादा रही। एक साल पहले इसी समय ये बिक्री करीब 17.95 लाख यूनिट थी।

FADA के अध्यक्ष ने क्या कहा?
FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने एक बयान में कहा, नए उत्पाद और बढ़ी हुई वाहन उपलब्धता के वजह से दोपहिया वाहनों की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 14,39,523 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 12,71,073 इकाई थी. सिंघानिया ने कहा कि शादी सीजन और बेहतर आर्थिक स्थिति जैसे कारकों ने भी इस सकारात्मक वृद्धि में योगदान दिया.

Read also – PM Modi in Srinagar: अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे PM MODI- बोल दी बड़ी बात

फरवरी में कमर्शियल व्हीकल की सेल बढ़ी
फरवरी में कमर्शियल व्हीकल खुदरा सेल बढ़कर 88,367 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज करती है. सिंघानिया ने कहा कि नकदी प्रवाह की कमी और चुनाव से संबंधित खरीद स्थगन जैसी बाधाओं के बावजूद इस खंड में वृद्धि देखी गई, जो इस क्षेत्र के लचीलेपन और क्रमिक सुधार को उजागर करता है.

Read also – Lok Sabha Election: सरकार में आए तो 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे – राहुल गांधी ने बोल दी बड़ी बात

फाडा ने कहा कि शादी की अनुकूल तारीखों और बेहतर आर्थिक हालत जैसे कारकों ने भी ऑटो बिक्री की बढ़ोतरी में योगदान दिया।फरवरी में कमर्शियल गाड़ियों की खुदरा बिक्री बढ़कर 88,000 इकाइयों से ज्यादा हो गई। ये आंकड़ा पिछले साल इसी समय की तुलना में पांच फीसदी ज्यादा है।तिपहिया गाड़ियों की खुदरा बिक्री फरवरी में 24 फीसदी बढ़कर 94,918 इकाई हो गई। ट्रैक्टर की बिक्री पिछले महीने 11 फीसदी बढ़कर 76,000 इकाई से ज्यादा रही।कुल मिलाकर फाडा अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया के मुताबिक ऑटो रिटेल सेक्टर में मार्च 2024 का समय सतर्कता के साथ उम्मीदों भरा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *