चंडीगढ़। कोरोना काल में हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 26 अगस्त से शुरू वाला है। कोरोना के मद्देनजर विधानसभा में सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। मानसून सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं, क्योंकि विपक्ष प्रदेश की बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार पर हावी होने की रणनीति बना चुका है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने बताया है कि कांग्रेस ने टिड्डी दल और प्रदेश से जुड़े अन्य कई मुद्दों पर विधानसभा के सदन में चर्चा करवाने के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए है।
हरियाणा के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कांग्रेस विधानसभा के मानसून सत्र में किसानों, बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों, शराब और रजिस्ट्री घोटालों के अलावा प्रदेश से जुड़े अन्य कई मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरेगी। उन्होंने बताया कि टिड्डी दल और प्रदेश से जुड़े अन्य कई मुद्दों पर कांग्रेस ने विधानसभा के सदन में चर्चा करवाने के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं।
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र काफी हंगामेभरा हो सकता है। है पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा है कि सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए चंडीगढ़ में मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सरकार को घेरने की खास रणनीति तैयार की जाएगी। सत्र जैसे ही शुरू होगा उसमें कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र हुड्डा के साथ उनकी पार्टी के विधायक जनहित से जुड़े मुद्दे उठाएंगे।
कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल सोमवार को झज्जर में अपने निवास स्थान पर अपना व अपने स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराए जाने के बाद मीडिया से मुखातिब हो रही थीं। उन्होंने अपनी कोरोना नेगेटिव रिर्पोट पर खुशी जताई है और हलके के लोगों की कोरोना रिर्पोट भी नेगेटिव होने की उम्मीद जताई है । भुक्कल ने कहा कि इस विधानसभा सत्र में हरियाणा की गठबंधन सरकार को अपने हर घोटाले का जवाब देना होगा। उनकी मांग यही है कि सरकार को हर घोटाले की किसी सिटिंग जज से जांच करानी होगी। उन्होंने कहा कि कितनी हैरत की बात है कि कोरोना काल में जब हर चीज बंद थी तो कैसे हर शहर-गांव के हर क्षेत्र में शराब धड़ल्ले से बिक रही थी। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री घोटाला, शराब घोटाला, धान घोटाला सहित अन्य सभी घोटालों पर कांग्रेस ने सरकार को मानसून सत्र में घेरने की रणनीति तैयार कर ली है।
इसके दूसरी ओर हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने के दो दिन पहले कई विधायक, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता और अब प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा सत्र चलाने की जिम्मेदारी विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा संभालेगे और मानसून सत्र की कार्रवाई दो दिन तक चल सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
