सीएम मनोहर लाल की सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

हरियाणा ( रिपोर्ट- राहुल सहजवानी ) : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली । 32 वर्षीय जितेंद्र रादौर के गांव गुंडियानी माजरी का रहने वाला है और कल शाम 4 बजे ही अपनी ड्यूटी से घर लौटा था । वहीं जानकारी के अनुसार उसने रात को सर्विस रिवाल्वर से अपने आप को गोली मार ली ।
हालांकि गोली मारने के पीछे की क्या वजह है वो अभी तक साफ नही हो पाई है । फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों के बयान पर धारा 174 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी ।
 जितेंद्र कल शाम 4 बजे पंचकूला से अपनी ड्यूटी कर  घर लौटा था । परिजनों की मानें तो वह महीने में चार से पांच बार घर जरूर आता था। इसका किसी से  कोई विवाद भी नही था ।

ALSO READ – किसानों ने भाजपा विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को किया तेज

लेकिन अचानक रात 9 बजे उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आई,  जैसे ही उसके कमरे में पहुंचे तो वह मृत पड़ा था । जितेंद्र ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी और जिस समय यह वारदात हुई उस समय उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी,  जितेंद्र के दो छोटे बच्चे भी है ।
 पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह तुरंत  घटनास्थल पर पहुंची जहां यमुनानगर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे । जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही जांच शुरू कर दी । फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम  के लिए भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है । जांच अधिकारी मेहर लाल का कहना है कि परिजनों के बयान ले लिए है और धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *