Hathras Stampede: सत्संग में भगदड़ से हुए हादसे के बाद से ही हाथरस में हर जगह मातम का माहौल नजर आया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना, उसकी आंखे भर आई।आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि हाथरस में सत्संग की अनुमति देने वालों के खिलाफ और इसके आयोजकों के खिलाफ सरकार को सख्त एक्शन लेना चाहिए।
Read also-Hathras Accident: 21 शवों को आगरा में रिश्तेदारों को सौंपा गया, चार मृतकों की अब तक नहीं हुई पहचान
हाथरस घटना पर राघव चड्ढा ने किया ये दावा – सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “देखिए हाथरस की जो घटना हुई है, वो बेहद दर्दनाक है। दुखद है। मुझे लगता है कि पूरे देश आज उससे आहत है, पीड़ित है। सबसे पहले तो जिन लोगों की जान उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चली गई है, मैं उनके परिवार वालों को अपना दुख प्रगट करता हूं और परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि वो परिवार वालों को इतनी शक्ति दें कि वो इस दुख का सामना कर सकें। जो लोग घायल हुए हैं, उनके लिए प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं और जहां तक इस पूरे कार्यक्रम की बात है, इसका आयोजन जिस संगठन ने किया और प्रशासन ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए अपनी परमिशन दी।
Read also-भारी बारिश के बाद काजीरंगा और ओरंग नेशनल पार्क में आई बाढ़, 4 जानवरों की हुई मौत
दोषी पर सख्त कार्रवाई हो – सांसद राघव चड्ढा आगे बोलते है कि इस घटना की जांच होनी चाहिए। कैसे एक इतना बड़ा लोगों का जमावड़ा, जहां मात्र 40-50 हजार लोगों को इजाजत मिलती है। वहां डेढ़ लाख लोग आ गए। कैसे वहां एंट्री-एग्जिट की व्यवस्था नहीं थी। कैसे लोगों की वहां पर भगदड़ की वजह से मौत हो गई, सारे पहलूओं की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हैं। उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ये कोई छोटा मुद्दा नहीं है।”
हाथरस में हुआ दर्दनाक हादशा- यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान काफी भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में करीब 121 से ज्यादा लोगो की मौत हो गई तो वही कई लोग घायल है.यूपी सरकार ने इस हादसे को लेकर संज्ञान लिया है और जांच के निर्देश दिए हैं साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
