(अजय पाल)-Redness In Eyes: आई फ्लू के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे है आंखों का लाल होना यानी फिलहाल के वक्त में लोग यही मान रहे हैं कि आंइ फ्लू हो गया। आंख लाल होने के कारण वायरल, बैक्टीरियल या फिर एलर्जी भी हो सकती है. जिसमें आंखों में दर्द होना, जलन होना, कुछ चुभने का अहसास होना और कीचड़ आना आम लक्षण है।
आंइ फ्लू आज भले ही तेजी से फैल रहा हो, उसके बावजूद ये जान लेना बहुत जरूरी है कि सिर्फ आई फ्लू की वजह से ही आंख में ये लक्षण दिखाई नहीं देते हैं. इन मिलते जुलते लक्षणों का कारण कंजंक्टिवाइटिस के अलावा भी कुछ और हो सकता है. तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे आंख से जुड़ी उन समस्याओं के बारे में जिन्हें कंजेक्टिवाइटिस या आई फ़्लू समझ लेते हैं।
वैसे तो आई फ्लू एक किस्म का इंफेक्शन ही है लेकिन और भी इंफेक्शन ऐसे हो सकते हैं जिनके चलते आंखों में लालपन और दर्द हो सकता है. अगर आंखों में तेज दर्द होता है, रोशनी से परेशानी होती है और धुंधला-धुंधला सा नजर आता है तो समझिए कि आंख में किसी प्रकार का इंफेक्शन हो सकता है ।
Read also –OLA इलेक्ट्रिक ने कुत्ते को बनाया कर्मचारी, कर्मचारी कोड भी गजब, CEO ने शेयर किया ID कार्ड
रूखेपन की वजह से परेशानी – अगर आपकी आंखों में बार बार जलन, खुजली या फिर कुछ किरकिरीपन महसूस हो रहा हो तो यह समस्या ड्राई आईज की वजह से भी हो सकती है. जो लोग ज्यादा देर स्क्रीन पर काम करते है उन्हें ये दिक्कत हो सकती है. लगातार स्क्रीन देखने से कभी कभी आंसू में से आंसू निकल आते है।
नसों से जुड़ी समस्या – आंखों के आसपास मौजूद नसों में किसी तरह का कोई ब्रेक होना या फिर कोई दिक्कत होना भी आंखों में पीलापन का कारण बन सकता है. इसमें आमतौर पर आंखों में दर्द महसूस नहीं होता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
