OLA इलेक्‍ट्र‍िक ने कुत्ते को बनाया कर्मचारी, कर्मचारी कोड भी गजब, CEO ने शेयर किया ID कार्ड

Ola Electric Employee Bijlee- पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर सुर्खियो मे आने की वजह एक नये कर्मचारी की जॉइनिंग। आपको बता दे कि इस नये कर्मचारी का नाम बिजली हैं। आपको बता दे कि इस कर्मचारी का स्वागत टीम मेंबर का स्वागत कंपनी के संस्थापक व CEO भाविश अग्रवाल ने किया।Ola Electric Employee Bijlee

इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने एक नया कर्मचारी नियुक्‍त किया है, जिसकी मुलाकात खुद कंपनी के CEO अग्रवाल ने कराई
भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर उसका ID कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं ।औऱ साथ ही कैप्शन में लिखा – अपने ट्विटर हैंडल के जरिये की ।औऱ इसकी मुलाकात कराई । नया सहयोगी अब ऑफिशियली आ गया है। इस ID कार्ड को देखकर हर कोई हैरान हो गया। हैरान वाली बात ये हैं कि ये नया कर्मचारी इंसान नही बल्कि कुत्ता हैं ।

Read also –मानहानि मामले में CM गहलोत को कोर्ट से समन जारी, 7 अगस्त को पेश होने का आदेश

इस नये कर्मचारी कुत्ते का कर्मचारी कोड भी बड़ा अजीब हैं । कोड ‘440V’ हैं ।यह इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम में स्टैंडर्ड वोल्टेज को दिखाता है. साथ ही ब्लड ग्रुप ‘PAW +ve’ भी लिखा हैं । कार्ड पर उसका एड्रेस ओला इलेक्ट्रिक के बेंगलुरू स्थित कार्यालय का पता है।

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट जमकर वायरल हो रही हैं। इस पोस्ट को देख लोग तरह – तरह के रिक्शन दे रहा हैं । ओला का जानवरें के प्रति प्यार देखकर लोग कंपनी की खूब सराहना कर रहे हैं ।एक युजर ने लिखा -आपका जानवरों के प्रति इतना प्यार बहुत सराहनीय है ।इस पोस्ट को अब तक एक लाख से ज्यादा देख चुके हैं ।और 1800 से ज्यादा से लाइक्स मिले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *