Family Murder : उत्तर प्रदेश के शामली में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक व्यक्ति ने बुर्का-नकाब न पहनने की वजह से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। साथ ही हत्या की चश्मदीद अपनी दो बेटियों को भी मार डाला। पुलिस ने ये जानकारी दी।यह वारदात नौ और 10 दिसंबर की दरमियानी रात को गढ़ी दौलत गांव में हुई।एक अधिकारी ने बताया कि गांव के प्रधान ने सोमवार शाम को पुलिस को सूचना दी कि फारूक नाम के एक व्यक्ति की पत्नी और दो बेटियां लापता हैं।Family Murder
फारूक अपने पांच बच्चों और पत्नी के साथ रहता था और एक रेस्तरां में काम करता था।एसपी एन. पी. सिंह के मुताबिक उसका अपनी पत्नी से पैसों को लेकर विवाद हो गया था क्योंकि वो आर्थिक तंगी की वजह से उसे पैसे नहीं दे पा रहा था। इसी वजह से उसकी पत्नी बुर्का पहने बगैर ही सबसे छोटी बेटी को लेकर घर से चली गई थी।Family Murder Family Murder
Read also- ठंड के मौसम में क्यों जरूरी है मूंगफली का सेवन? जानिए इसके हेल्थ बेनिफिट्स
फारूक ने बताया कि वह अपनी पत्नी के बुर्का-नकाब न पहनने से अपमानित महसूस कर रहा था और इसी वजह से वह परेशान था।अधिकारी ने आगे बताया कि फारूक ने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी को एक महीने बाद वापस आने के लिए मना लिया और उसे जान से मारने की योजना बनाई क्योंकि उसे लगने लगा था कि उसकी पत्नी अब उसका सम्मान नहीं करती।नौ और 10 दिसंबर की दरमियानी रात को, सभी बच्चे सो रहे थे। फारूक ने चाय बनाने के बहाने अपनी पत्नी को चूल्हे के पास बुलाया और उसे जिंदा जला दिया।उसने यह भी बताया कि उसने पिस्तौल का इंतजाम किया और फिर उससे भी उसे गोली मार दी।Family Murder Family Murder Family Murder
गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी 14 साल की बेटी जाग उठी और रसोई में आकर अपनी मां को मृत पाया।पुलिस ने बताया कि फारूक ने उसे पीछे से गोली मारी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इसके बाद गोली चलाने की आवाज सुनकर उसकी सबसे छोटी चार साल की बेटी भी वहा आ गई। पिता ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।अपने कबूलनामे के बाद, फारूक को वारदात की जगह ले जाया गया और शव बरामद किए गए।
Read also- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इजराइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री से मुलाकात की
उसने शवों को आंगन में शौचालय बनाने के लिए खोदे गए नौ फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया था।बाकी तीन बच्चे सो रहे थे, इसलिए उसने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि फारुक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है और वो मामले की अन्य पहलुओं से भी जांच कर रहे हैं।
