Anil Ambani : उद्योगपति अनिल अंबानी पूंजी बाजार नियामक सेबी के आदेश की समीक्षा कर रहे हैं। वे कानूनी सलाह के आधार पर उचित कदम उठाएंगे। अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने रविवार को ये जानकारी शेयर की ।सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने अनिल अंबानी को पूंजी बाजार से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
Read also-जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चुने जानें पर भावुक हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, दिया बड़ा बयान
रिलायंस ने दी ये सफाई – अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) से जुड़े मामले में सेबी के 11 अगस्त, 2022 के अंतरिम आदेश का पालन करने के लिए अंबानी ने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और रिलायंस पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था।बयान के अनुसार, वे “पिछले ढाई सालों से अंतरिम आदेश का अनुपालन कर रहे हैं।
Read also-यूनीफाइ़ड पेंशन स्कीम को मंजूरी,जानें OPS, NPS और UPS में अंतर, कैसे मिलेगा फायदा
सेबी ने किया बैन- सेबी ने 22 अगस्त को दिए आदेश में अनिल अंबानी समेत 24 लोगों को पैसे की हेराफेरी के आरोप में प्रतिभूति बाजार से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।प्रवक्ता ने कहा, “अनिल अंबानी इस मामले में सेबी के 22 अगस्त, 2024 के अंतिम आदेश की समीक्षा कर रहे हैं और कानूनी सलाह के अनुसार अगला कदम उठाएंगे।”सेबी ने अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था और कहा था कि उन्होंने रिलायंस होम फाइनेंस से पैसे की हेराफेरी करने की योजना बनाई थी।रिलायंस होम फाइनेंस, रिलायंस ग्रुप की लिसटेड सब्सिडियरी कंपनी है।रोक के तहत अनिल प्रतिभूति बाजार में लेन-देन नहीं कर पाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
