Indian Open: नई दिल्ली में खेले जा रहे इंडिया ओपन में खेल प्रेमियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है।खेल प्रेमी टूर्नामेंट देखने आए हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं।राजस्थान के कोटा से हिमांशु टूर्नामेंट देखने के लिए नई दिल्ली आए हैं। वो ताइवानी बैडमिंटन खिलाड़ी ताई त्ज़ु-यिंग के फैन हैं।उनका कहना है कि पी.वी. सिंधु के टोक्यो ओलंपिक सेमीफाइनल में ताई त्ज़ु-यिंग के खिलाफ मुकाबले के बाद से उन्हें बैडमिंटन का शौक हो गया।
Read also-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर
बैडमिंटन को देखने के लिए उमड़ा फैंस का हुजूम – हिमांशु कहते हैं कि मैं सिंधु के फैन के तौर पर मैच देखने आया था, लेकिन जब मैं बाहर आया तो मैं ताई त्ज़ु-यिंग का फैन बन गया हूं।ताइवानी खिलाड़ी के बारे में हिमांशु कहते हैं कि उनकी एक विशेषता जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वो है विरोधियों को चकमा देने की। यही उनकी खासियत है जो अच्छी लगती है।साउथ कोरियाई खिलाड़ी आन. से. यंग जो दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी हैं। वो गुरुवार को चोट के बावजूद अमेरिका की झांग को हराकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस जीत ने उन्हें इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया है।एक दक्षिण कोरियाई फैन जो इंडिया ओपन में अपने पसंदीदा खिलाड़ी का हौसला बढ़ाने आई है, वो उनकी काफी तारीफ कर रही हैं।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
