अमन पांडेय : साउथ की फिल्मों का बोलबाला इस समय पूरे भारत में है। और हो भी क्यूं न बॉलीवुड से लेकर विदेशों में भी अपनी एक अलग जगह बनाने वाली बाहुबली, RRR, KGF जैसी फिल्मों ने इतिहास रच दिया और साउथ कि फिल्मों का दुनियाभर में डंका बजवा दिया। अब इस लिस्ट में आने के लिए तमिल सुपरस्टार विजय भी तैयार हैं। विजय की फिल्म लियो का टीजर आ चुका है डायरेक्टर लोकेश कनगराज की इस फिल्म को पहले थलपति 67 कहा जा रहा था। अनाउंसमेंट टीजर के साथ फिल्म का टाइटल भी कन्फर्म हो चुका है। Leo film teaser
लियो में थलपति तूफानी एक्श करने के लिए तैयार नजर आ रहा है। फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा टाइप का फील दे रही है, और इस फिल्म वो सारा नजर आ रहा है, जो बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए जरुरी होता है।
Read also:रामचरितमानस विवाद पर CM भूपेश बघेल बोले, “मरा-मरा” कहो या…
थलपति विजय की धमाकेदार फिल्म लियो का टीजर आते ही सिनेमा फैन्स में फिल्म को लेकर जोरदार माहौल बना हुआ है। लोकेश के ट्रेडमार्क एक्शन बिल्ड अप और अनिरुध्द के म्यूजिक का कमाल फैन्स को इतना पसंद आया की इसने बहुत जल्द ही एक नया रिकॉर्ड बना डाला। रिपोर्टस बताती हैं कि लियो का टीजर, पहले 6 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला अनाउंसमेंट वीडियो बन गया। शेयर होने के पहले 6 घंटे में इसे यूट्यूब पर 1.1मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
Leo film teaser