(प्रदीप कुमार )-Odisha Train Accident- प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे का घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया है। पीएम मोदी ने ट्रेन दुर्घटना मे घायलों का अस्पताल में जाकर हालचाल लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा में हुई भयानक रेल दुर्घटना का जायजा लेने के लिए आज घटनास्थल पर पहुंचे।इस मौके पर पीएम के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।रेलमंत्री ने पीएम मोदी को बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर ताजा स्थिति की जानकारी दी।Odisha Train Accident
हादसे की जगह पर पीएम मोदी ने चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की।पीएम मोदी ने स्थानीय अधिकारियों, आपदा राहत बलों के कर्मियों और रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत की।पीएम मोदी ने इस विशाल त्रासदी को कम करने के लिए ‘संपूर्ण सरकार’ के दृष्टिकोण पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से साइट से बात की।पीएम मोदी ने उनसे घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे।
Read also – ओडिशा ट्रेन हादसा अब तक का सबसे बड़े हादस ,रेलवे के मुताबिक,इस रूट पर ‘कवच’ उपलब्ध नहीं
इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्विटर पोस्ट में तीन हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि, “ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है।
इससे पहले भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थे और बचाव अभियान का जायजा लिया। रेलमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं इसके अलावा पीएम मोदी ने रेल हादसे में मुआवजे के एलान की घोषणा की थी। पीएमओ के मुताबिक, मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगीOdisha Train Accident
ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक भी की इसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए प्रेजेंटेशन दिया।इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहे। इस हादसे को देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक माना जा रहा है।पीएम मोदी ने हादसे वाली जगह पर स्थिति का जायजा लेने के बाद कटक के उस अस्पताल का दौरा भी किया, जहां ट्रेन दुर्घटना के घायलों का इलाज किया जा रहा है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
