खनौरी बॉर्डर पर बीते दिन केंद्र सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने आंदोलनकारी किसानों और बीमार चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की थी। इस वार्ता के दौरान किसानों को केंद्र सरकार की ओर से 14 फरवरी के दिन यानी वैलेंटाइन डे पर चंडीगढ़ में शाम 5 बजे बातचीत का न्योता दिया गया है। वहीं आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल से भी अनशन तोड़ने का अनुरोध किया था। जिसके बाद अब किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेना मंजूर कर लिया है। वहीं डल्लेवाल की तबीयत के मद्देनजर 121 किसानों ने अपना आमरण अनशन भी तोड़ दिया है। अब अंदेशा ये भी लगाया जा रहा है कि किसान आंदोलन अब जल्द खत्म हो सकता है।
Read Also: प्रयागराज महाकुंभ आग्निकांड को लेकर PM मोदी ने की CM योगी से फोन पर बात
121 किसानों का आमरण अनशन खत्म
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मेडिकल सहायता लेने के बाद उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए खनौरी विरोध स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे 121 किसानों के एक समूह ने रविवार को अपना अनिश्चितकालीन अनशन खत्म कर दिया है। डल्लेवाल (70) ने 26 नवंबर को आमरण अनशन पर बैठने के बाद कोई भी मेडिकल सहायता को लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए 14 फरवरी को बातचीत के लिए केंद्र का आमंत्रण मिलने के बाद वह शनिवार को मेडिकल सहायता लेने पर सहमत हो गए हैं।
डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने और सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं मानने पर 111 किसानों का एक समूह खनौरी के पास हरियाणा की सीमा में 15 जनवरी को डल्लेवाल के आमरण अनशन में शामिल हो गया। इसके बाद 17 जनवरी को हरियाणा के 10 और किसान उनके साथ जुड़ गए थे। इस तरह से कुल 121 किसान आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू और पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह की मौजूदगी में 121 किसानों ने जूस पीकर अपना अनशन समाप्त किया है।
Read Also: ‘मन की बात’ कार्यक्रम में PM मोदी ने संविधान, महाकुंभ, नेशनल वोटर्स ‘डे’ और गणतंत्र दिवस का जिक्र कर कही ये बातें
गौरतलब है, केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को किसान नेता डल्लेवाल और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें चंडीगढ़ में 14 फरवरी( वैलेंटाइन डे ) को वार्ता फिर से शुरू करने के लिए आमंत्रित किया है। वहीं प्रस्तावित बैठक की घोषणा के बाद डल्लेवाल मेडिकल सहायता लेने पर सहमत हो गए हैं। इसके बाद डल्लेवाल ने ‘इंट्रावीनस ड्रिप’ के जरिये चिकित्सा सहायता लेना शुरू कर दी है। हालांकि, किसान नेताओं ने कहा है कि डल्लेवाल अपना अनिश्चितकालीन अनशन तब तक खत्म नहीं करेंगे, जब तक कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी नहीं दी जाती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter