प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें एपिसोड में संविधान, महाकुंभ, नेशनल वोटर्स ‘डे’ और गणतंत्र दिवस का जिक्र कर कई बड़ी बातें कही हैं। उन्होंने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देकर और संविधान का जिक्र कर कहा कि संविधान सभा के सदस्यों के विचार, उनकी वाणी हमारी बहुत बड़ी धरोहर है। इसके साथ ही महाकुंभ को लेकर PM मोदी ने कहा प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर एकता, समता और समरसता का अद्भुत संगम दिख रहा है। इसमें हमारी युवा पीढ़ी की बढ़-चढ़कर भागीदारी बताती है कि वो किस प्रकार अपनी परंपरा और विरासत के साथ आधुनिकता को अपनाकर देश की जड़ों से जुड़ रही है।
Read Also: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज के सेक्टर-19 के पास कैंप में लगी भीषण आग
संविधान का जिक्र कर PM मोदी ने कही ये बातें
इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तियों को नमन करता हूं जिन्होंने हमें ये पवित्र संविधान दिया। संविधान सभा के दौरान अनेक विषयों पर लंबी-लंबी चर्चाएं हुईं। संविधान सभा के उन सदस्यों के विचार और उनकी वाणी हमारी बहुत बड़ी धरोहर है। इस दौरान बाबा साहब अंबेडकर की ऑरिजनल आवाज सुनाते हुए PM मोदी ने कहा कि संविधान सभा ने जब अपना काम शुरू किया था तब बाबा साहब अंबेडकर ने परस्पर सहयोग को लेकर एक बात कही थी, बाबा साहब इस बात पर जोर दे रहे थे कि संविधान सभा एकसाथ एकमत हो और मिलकर सर्वहित के लिए काम करे। इसके बाद PM मोदी ने संविधान सभा के प्रमुख डॉ. राजेंद्र प्रसाद की भी ऑरिजनल आवाज सुनाते हुए कहा कि उन्होंने मानवीय मूल्यों के प्रति देश की प्रतिबद्धता की बात कही थी। इस बाद PM मोदी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ऑरिजनल आवाज सुनाते हुए कहा कि उन्होंने देशवासियों के लिए अवसरों की समानता का विषय उठाया था।
PM मोदी ने महाकुंभ की भी किया जिक्र
प्रयागराज में महाकुंभ का श्रीगणेश हो चुका है। चिरस्मरणीय जनसैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम.. इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं। कुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है। संगम की रेती पर पूरे भारत के, पूरे विश्व के लोग जुटते हैं। हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं। कुंभ, पुष्करम और गंगा सागर मेला- हमारे ये पर्व, हमारे सामाजिक मेल-जोल को, सद्भाव को, एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं। ये पर्व भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ते हैं।
Read Also: जम्मू कश्मीर में 16 लोगों की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप, उप-मुख्यमंत्री ने दिया जांच के आदेश
आगामी नेशनल वोटर्स ‘डे’ को लेकर PM ने कही ये बात
PM मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले नेशनल वोटर्स ‘डे’ है। ये दिन इसलिए अहम है क्योंकि इस दिन भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की स्थापना हुई थी, हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में चुनाव आयोग को लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को बड़ा स्थान दिया है। देश में जब 1951-52 में पहली बार चुनाव हुए तो कुछ लोगों को संशय था कि क्या देश का लोकतंत्र जीवित रहेगा, लेकिन हमारे लोकतंत्र ने सारी आशंकाओं को गलत साबित किया। आखिर भारत ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ है। मैं चुनाव आयोग को देश में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए बधाई देता हूं। 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स ‘डे’ (National Voters’ Day) को देखते हुए देशवासियों से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के उत्सव का हिस्सा जरूर बनें और Mother of Democracy को मजबूत करने के लिए हमेशा आगे आएं।
गणतंत्र दिवस का जिक्र कर कही ये बात
देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “इस बार हम गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं। इस विशेष अवसर पर देश को समानता और सर्वहित से जुड़ा पवित्र संविधान देने वाली राष्ट्र विभूतियों को मेरा नमन! आइए, उनके विचारों से प्रेरणा लेकर एक ऐसे विकसित भारत का निर्माण करें, जिस पर हर किसी को गर्व हो।”
Read Also: विदर्भ को 36 रनों से हराकर कर्नाटक ने पांचवीं बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी
इसके अलावा PM मोदी ने कहा कि, ” 2025 की शुरुआत में ही भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है। मुझे ये बताते हुए गर्व है कि एक भारतीय space-tech start-up बेंगलुरू के Pixxel ने भारत का पहला निजी satellite constellation – ‘Firefly’, सफलतापूर्वक launch किया है। यह satellite constellation दुनिया का सबसे High-Resolution Hyper Spectral Satellite Constellation है। कुछ दिन पहले हमारे वैज्ञानिकों ने space sector में ही एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। हमारे scientists ने satellites की space docking कराई है।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले ही StartUp इंडिया के 9 साल पूरे हुए हैं। हमारे देश में जितने StartUps 9 साल में बने हैं, उनमें से आधे से ज्यादा Tier 2 और Tier 3 शहरों से हैं, और जब यह सुनते हैं तो हर हिन्दुस्तानी का दिल खुश हो जाता है, यानि हमारा StartUp culture बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter