Farmer Protest: अपनी मांगो के लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। 300 दिनों से शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों का प्लान अब दिल्ली जाकर आंदोलन करने का है। बीते कल यानी 7 दिसंबर को किसानों ने सरकार के साथ समझौता करने के लिए दिल्ली कूच को रोक दिया था। सरकार से बातचीत ना होने के चलते आज फिर किसान दिल्ली कूच (Farmer Protest) की तैयारी कर रहे हैं। इसके मद्देनजर पुलिस भी अलर्ट मोड में नजर आ रही है। जिसके चलते खास तैयारियां की गई है।
Read Also: मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन को मिले 31,800 करोड़
बता दें, अंबाला से लेकर हरियाणा और दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को काफी टाइट किया गया है। यहां किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 101 किसानों का जत्था आज दिल्ली की ओर कूच (Farmer Protest) करेगा। 6 दिसंबर को किसानों और पुलिस के बीच हुए टकराव के बाद किसानों ने सरकार से बातचीत करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उनकी सरकार से कोई बात नहीं हो पाई। इसके बाद किसानों ने आज फिर दिल्ली की ओर रुख किया है।
Read Also: PM Modi Panipat: PM मोदी का पानीपत दौरा, CM नायब सैनी ने तैयारियों का लिया जायजा\
पुलिस ने क्या की है तैयारियां ?
दिल्ली कूच के ऐलान के बाद फिर सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसे लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर ली है। किसानों को रोकने के लिए कील के पैटर्न वाले बैरियर और ब्रेकर लगाए गए हैं। एक दीवार भी बनाई गई ताकि किसानों को काबू करने में आसानी रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

