सर्दियों में घूमने के है दीवानें, तो इन जगहों को जरूर करे चूज

Winter vacation tips, सर्दियों में घूमने के है दीवानें, तो इन जगहों को जरूर करे चूज....

सर्दियां आते ही इस बात की चिंता जरूर लगी रहती है की आखिर घर से बाहर कैसे निकला जाएं। इस सवाल के साथ रजाई में दुबके रहने की आदत हर किसी को होती है। अगर बेड पर बैठे-बैठे गर्म चाय थमा दी जाए तो सोने पर सुहागा लगने लगता है। लेकिन कहते है न एडवेंचर करने वाले कभी थमते नहीं ऐसे में मौसम चाहे कोई भी हो घूमने का शौक और उत्साह बना रहता है। लेकिन इन सर्दियों में जाना कहां है ये एक बड़ी दुविधा है। आईये आपको बताते है कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में जो न सिर्फ घूमने के लिए बेस्ट है बल्कि आपको ठंड में बेस्ट फीलिंग भी देती है।                          Winter vacation tips

केरल

प्रकति की शानदार सुंदरता के साथ हरियाली से परिपूर्ण केरल आपको प्रकति से परिचित ही नहीं बल्कि हर उस खास एहसास से अवगत कराता है। जो घनी आबादी वाले शहरों में आपको नहीं मिलता है। अगर आप हरियाली या प्रकति प्रेमी है तब आपके लिए केरल बेस्ट विकल्प है। केरल को अक्सर भगवान का अपना देश कहा जाता है। भारत के इस दक्षिणी राज्य को सुंदर हिल स्टेशन और चाय के बागानों के लिए जाना जाता है।

गोवा

 

गोवा खासतौर से पर्यटन स्थल ही माना जाता है। गर्मी के साथ-साथ सर्दियों में भी ट्रिप के तौर पर पसंद की जाने वाली जगह है। गोवा में खासतौर से आप सुंदर बिच के साथ खुले आसमान का आनंद ले सकते है। सर्दियों में होने वाली पार्टियां और त्यौहार यहां खास तरीके से मनाई जाती है। अगर आप खाने पीने की किसी चीज का आनंद लेना चाहते है तो आप गोवा की मशहूर ड्रिंक फेनी का सेवन कर सकते है। फेनी काजू के फल से बनाई गई खास ड्रिंक है।

गुजरात

गुजरात में स्थित कच्छ का रण भारत में सर्दियों के दौरान घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। यहाँ सर्दियों के दौरान सूर्यास्त देखना बोहत ही खास और खूबसूरत माना जाता है। यह तारा आकर्षण पूर्णिमा की रात को होता है। जब पूरा स्थान चांदनी के नीचे चमकता है। यहां पर आप रण उत्सव का भी हिस्सा बन सकते हैं, जहाँ आप लक्ज़री कैंपिंग, ऊंट की सवारी और सांस्कृतिक मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं।

Read also: अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी

राजस्थान

राजस्थान भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। राजस्थान में भारत के कुछ सबसे खूबसूरत स्मारक है। राजस्थान में ज्यादातर पयर्टन स्थल सरकार द्वारा सरंक्षित है। राजस्थान की यात्रा करने वाले व्यक्ति राजस्थान की संस्कृति और यहाँ के गौरवशाली इतिहास का आनंद ले सकते है। जिसने पीढ़ियों से लोगो को राजस्थान के धरोहर से जोड़े हुआ है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Winter vacation tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *