पीएम मोदी आज पंजाब दौरे पर गए लेकिन उससे ज्यादा उनके काफिले को 20 मिनट पर पुल पर रूकना ज्यादा चर्चा बटोर ले गया। दरअसल पीएम के काफिले में इतनी बड़ी सुरक्षा चूक तब हुई जब बठिंडा एयरपोर्ट से फिरोजपुर जाते समय किसानों के प्रदर्शन के कारण उनका काफिला करीब 15 से 20 मिनट तक एक पुल पर खड़ा रहा।
Read Also रुक-रुककर हो रही बारिश से फसलों को होगा बड़ा फायदा, सर्दी का प्रकोप बढ़ा
गृह मंत्रालय ने इसे गंभीर चूक करार देते हुए बयान जारी करते हुए बताया कि पीएम के काफिले में गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनका आगे का दौरा रद्द कर दिया गया और इस मामले में पंजाब सरकार से जवाबदेही तय करने के साथ ही कड़ी कार्रवार्इ करने को भी कहा गया है। जिस समय ये घटना हुई तब पीएम मोदी बठिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय स्मारक की ओर जा रहे थे।
पीएम मोदी ने भी वापसी करते हुए एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा कि अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

